Zomato के फाउंडर दीपेंदर गोयल की 8400 करोड़ की नेटवर्थ हो गई है ज़ोमैटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल की शार्क- टैंक के जॅज और भाई साहब ज़ोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ऑफिशियली बन गए है बिलिनियर।
पर इसमें इंटरेस्टिंग बात क्या है पता है आपको चलिए हम बताते है ये Zomato के मालिक है। पूरी दुनिया से मिलते है लेकिन इनके पास ज़ोमैटो के टोटल शेयर मात्र 4.2% है तो बाकी शेयर कहाँ गए?
सर जी, ये इन्वेस्टर से फंडिंग उठाते है तो फंडिंग आती है तो बदले में उसे Zomato के शेयर देते है तो इनकी कंपनी का 96 % किसी और के पास इनके पास मात्र 4.2% हैं।
लेकिन क्योंकि पूरी कंपनी की वैल्यू 2,00,000 करोड़ हो गई हैं तो 4% भी 8000 करोड़ तो होता ही हैं तो ये सोचने वाली बात हैं की छोटी कंपनी के 100% मालिक होना ठीक हैं या एक बड़ी कंपनी का 4% भी बहुत होता हैं। आपके विचार क्या हैं कमेंट बॉक्स में बताना।