Youtubers इतना पैसा कैसे कमा रहे है –
आखिर Youtubers कितना पैसा कमाते हैं भाई साहब? आजकल तो कोई भी अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर फुलटाइम यू ट्यूबर बन रहा है। जिसे भी देखो वह You Tube पर चला जा रहा है Youtuber बनने, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? तो आज मैं आपको बताऊँगा। आखिर एक यूट्यूबर कितने पैसे कमाता है, कहाँ से कम से कमाता है, क्या क्या सोर्स है और जितना आपको दिख रहा है ना उससे ज्यादा पैसे यूट्यूबर्स कमाते हैं। लेकिन हर कोई Youtubers नहीं कमाता।चलिए शुरू करते है कि कौन कितना कमाता है, कब कमाता है, कैसे कमाता है, पूरी जानकारी देंगे इस लिए पूरा पड़ना और कमेंट भी करना
You Tube से पैसा कमाने का पहला तरीका –
सबसे पहला यूट्यूबर की इनकम का सोर्स है। खुद यूट्यूब ,बहुत से लोगो को बहुत बड़ा भ्रम है। अरे यूट्यूब तो बहुत पैसे देता होगा उन लोगों को मैं बता देता हूँ भैया, यूट्यूब इतनी आसानी से पैसे नहीं देता। यूट्यूब के पैसे देने का सबसे पहला क्राइटेरिया है की आपके 1000 सब्सक्राइबर होने जरूरी हैं। और उसके बाद दूसर इम्पोर्टेन्ट चीज़ 4000 घंटा आपके कन्टेन्ट को अगर लोगों ने देख लिया तब आप एलिजिबल हों की आपको पैसे मिलेंगे और ऐसा नहीं है की यह काम कभी भी हो जाएगा। ये काम 12 महीने के अंदर अंदर होना चाहिए। तो जैसे ही अपने यूट्यूब चैनल चालू किया, उसके 12 महीने के अंदर अगर 1000 सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का Watch time पूरा हुआ तो आप एलिजिबल हो गए, अब आपको यूट्यूब पैसे देगा। अब एक सवाल यह भी आता है की भइया यूट्यूब पैसे देगा कहा से ? यूट्यूब के पास कहाँ से पैसे आ रहे हैं जो आपको देगा तो भैया जब आप यूट्यूब पे वीडियो देखते हो तो वीडियो के बीच में ऐड आते है। इस ऐड का पैसा यूट्यूब कम्पनियो से लेता है। जिनके वो एड होते है जितना बढ़िया आपका कन्टेन्ट होगा, उतने ज्यादा उसको देखने वाले होंगे उतने ही ज्याद ऐड आएँगे। ये जो जितना भी ऐड से पैसा आता है, इसमें से यूट्यूब अपना कमिशन 45% काट के बाकी 55% आपको दे देता है अब आप बोलोगे सर ये पैसा कितना आता है? ये पैसा इतना आता है जितना आपकी वीडियो पर व्यू आते हैं, अगर आपकी कोई विडिओ है ,आपने कितनी मेहनत से बनाई हो उसको कम लोग देखेंगे। कम ऐड आएगा कम पैसे मिलेंगे, ज्यादा अच्छी विडीओ बनी है, ज्यादा लंबी विडिओ बनी है, ज्यादा ऐड है, ज्यादा लोग देख रहे हैं, ज्यादा पैसे मिलेंगे|अब आपके मन में एक सवाल और उठ रहा होगा की यूट्यूबर लाइक शेयर कमेंट के बारे में क्यों कहते है क्या लाइक और शेयर के भी पैसे मिलते है तो उत्तर है जी नहीं लाइक और शेयर के पैसे नहीं मिलते बस इन चीजो की जरूरत होती है अपनी वीडियो की इनगेजमेंट के लिए। क्युकी जितने ज्यादा व्यूज होंगे उतने ज्यादा पैसे आएंगे । इसलिए हर Youtubers पीछे पड़ा रहता की है। अरे भैया प्लीज लाइक कर दो प्लीज़ सब्सक्राइब कर दो, प्लीज़ शेयर कर दो, मैं भी आपसे कह रहा हु की प्लीज् फॉलो और सब्सक्राइब कर लो|
You Tube से पैसा कमाने का दूसरा तरीका –
चलिए आगे बढ़ते है Youtuber का दूसरा कमाई का जरिया होता है स्पोंसरशिप यही तो बड़े यूटूबेर की असली इनकम है। एक बड़े और सक्सेसफुल यूट्यूबर को यूट्यूब कभी भी इतना पैसा नहीं दे सकता जितना Sponsorship देता है, जहां पहले कंपनियां विराट कोहली, शाहरुख खान जैसे बड़े लोगो को एड के लिए बुलाती थी वही आजकल ये ये कम्पनिया Youtubers को बुलाने लगी हैं क्योंकि इनकी रीच बहुत अच्छी है और जिस प्रकार का आप कन्टेन्ट बनाते हैं, उस तरह की आपकी ऑडियंस होती है | उस तरह के आपको प्रोडक्ट्स का ऐड मिलता है। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति है जो फाइनेन्स से रिलेटेड कॉन्टेंट बनाता है मान लो एक कंपनी है जो डीमैट अकाउंट खुलवाती है वो उसको बोलती है भईया एक काम करो, मेरी कंपनी का प्रचार कर दो आप 30 सेकंड मेरे बारे में बोल देना की इस कंपनी का डीमैट अकाउंट अच्छा है, अच्छी सुविधा देती है। आप सब जाके इस कंपनी से डीमैट अकाउंट खुलवा लो इस 30 सेकंड के उस यूट्यूबर की पॉपुलरिटी को देख के उसको 30 सेकंड के 3 लाख भी मिल सकता है और 30 लाख भी मिल सकता है। ये तो होती है फिक्स डील कि इतनी चीज़ बोल दो इतने रुपये मिलेंगे | एक होती है Ricurring Deal डील, कि ये एक काम करो भईया आप हमारे ऐप को डाउनलोड करवा दो कई यूट्यूबर्स आपको कहते हैं की अगर आपको ये चीज़ पसंद आई तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करो ये नंबर डालोगे तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। वो नंबर डालने से आपको तो ₹100 डिस्काउंट मिलता है और उसको भी 300-400 रूपये मिल जाते हैं तो उस लिंक से जितना भी डाउनलोड होंगे उसको उतना पैसा मिल जाएगा। तो यूट्यूबर की इनकम इससे भी होती है और ये जो स्पॉन्सरशिप की कमाई है ना जैसे बड़े बड़े Youtuber कैरीमिनाती हो गया भुवन बाम हो गया इनको एक एक ऐड के 25 -30 लाख भी मिल जाते हैं। देखो ये जीतने भी छोटे मोटे एक्टर है। इनसे ज्यादा एक बड़े लेवल का Youtuber ,You Tube पर आराम से आज की डेट में कमा रहा है आप ने शायद देखा हो कि RRR Movie को प्रोमोट करने राजा मौली जूनियर एनटीआर, रामचरण ये तीनों भुवन भाई के पास के पास गए थे| एक ज़माना था जब यूट्यूबर इनके पास जाते थे अब यह यूट्यूबर के पास आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े- Rolex की घडिया इतनी मँहगी क्यों होती है
You Tube से पैसा कमाने का तीसरा तरीका –
तीसरा तरीका है ज्वाइन बटन का भाई ये क्या होता है? सबस्क्राइब बटन के बगल में कुछ Youtubers के पास एक बटन आता है जो पॉपुलर हो जाते हैं। उस जॉन बटन पर क्लिक करके बहुत सारी फैसिलिटीज आपको देते है की चलो एक काम करो। अगर आप मुझे ₹100 महीना दोगे तो मैं आपके जीतने भी कमेंट आएँगे। वो हाइलाइट हो के ऊपर ही ऊपर दिखेंगे। बहुत सारी ऐडिशनल फैसिलिटीज आपको दी जाती है जिससे आपका क्रिएटर के साथ एक इनगेजमेंट हो जाए। इसके पैसे लेते हैं। इसमें से भी यूट्यूब कमिशन चार्ज करता है और ये आपके लिए एडिशनल सोर्स ऑफ इनकम है
You Tube से पैसा कमाने का चौथा तरीका –
चौथा तरीका है मर्चेंडाइजिंग अगर आप यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर यूट्यूबर बन गए और दुनिया आपकी फैन हो गयी तो आप कुछ चीज़े ऐसी प्रॉडक्ट बेचना चाहते हैं। जैसे डायरी , बुक , टी शर्ट ,मग आदि ये सारी चीजें ये मर्चेंडाइस के ऑप्शन के थ्रू कर सकते हो और ये जरूरी नहीं है की आप खुद बनाओ ये सारा काम भी यूट्यूब करके दे देगा। लेकिन वह अपना कमिशन ले लेगा तो ये तो थे यूट्यूब से कमाने के जीतने भी तरीके हैं। मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना की आपको इनमे से कौन से तरीके पता थे?
धन्यवाद