भारत की इस लड़की ने अमेरिका जाकर 800 मिलियन डॉलर की कंपनी बना दी। मैं बात कर रहा हूँ हर्षिता अरोड़ा की, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था और जिन्हें बचपन से ही टेक्नोलॉजी और आन्ट्रप्रनरशिप में खासा इन्ट्रेस्ट था।
जिसके कारण 16 साल की उम्र में हर्षिता यु एस चली गई, जहाँ उन्होंने 2017 में Crypto Price Tracker नाम की एक ऍप बनाई, जो की ऍप स्टोर पर वैरल हो गई। हर्षिता यहीं नहीं रुकी और 2019 में उन्होंने A to B नाम का एक स्टार्ट-अप शुरू कर दिया जो कि बड़ी बड़ी कंपनीयो को उनका ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक मनेजमेंट में हेल्प करती हैं।
जिसकी इवैल्यूएशन आज 800 मिलियन डॉलर्स को पार कर चुकी हैं और जिसे ब्लूमबर्ग और नवल रविकांत से फंडिंग मिल चुकी हैं। हर्षिता अरोड़ा के इस इन्क्रेडिबल अचीवमेंट के लिए एक कमेंट जरूर करे और साथ ही हमें फॉलो भी कर लेना।