देश में लोकसभा चुनाव के बाद से महंगाई ने रफ्तार पकड़ ली है। रोज़ किसी ना किसी चीज़ के दाम बढ़ रहे हैं, कहीं पेट्रोल तो कहीं CNG के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर दिया है। वही सबसे बड़ा झटका महंगाई का तब लगा जब टैरिफ प्लान के दामों में बढ़ोतरी की गई। टैरिफ प्लान के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब पर सीधे कैंची चला दी।
लेकिन इन सब महंगाई के बाद राहत की खबर आई। अब ये राहत की खबर क्या है? जी हाँ, अब TV देखने वाले लोगों के लिए राहत की खबर आई है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी Trai ने पे TV यूजर्स के लिए अन्य प्लेटफार्म पर माइग्रेशन को रोकने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म ऑपरेटर्स पर लगने वाले नेटवर्क कैपेसिटी फीस यानी NCF से राहत दे दी है। जी हाँ, ट्राई द्वारा लाए गए संशोधन की वजह से अब पे tv ग्राहकों को नेटवर्क कैपेसिटी फी यानी NCF नहीं देना होगा।
चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? Trai द्वारा संशोधित नियम में कहा गया है कि 200 चैनल के लिए लगने वाले ₹130 और 200 से ज्यादा चैनल के लिए लगने वाले ₹160 के NCF को अब हटा दिया गया है। इसके बाद अब DTH ऑपरेटर्स अलग अलग क्षेत्र में कस्टमर ग्रुप के आधार पर अलग अलग नेटवर्क कैपेसिटी फीचर्स कर सकते हैं।
वहीं इसके अलावा पे TV यूजर्स के लिए DTH बुक बनाते टाइम पर 45% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। बता दें कि पहले ये 15% तक ही था। ट्राई के इस कदम से DTH ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर सकते हैं।
वही इसके अलावा डी टी हेच ऑपरेटर के लिए HD और SD चैनल्स के बीच जो अंतर है वो भी हटा दिया गया है।
इसके साथ ही ट्राई ने बताया कि पब्लिक ब्रॉडकास्टर यानी प्रसार भारती अपने डी डी फ्री डिश प्लेटफार्म को अपग्रेड करने वाला है। अब ज़रा जान लेते हैं कि ये नियम कब से लागू होने वाले हैं तो trai ने बताया कि DTH के लिए लाया गया। यह नियम आज से 90 दिन के बाद लागू होगा।
बता देंगी ट्राई ने केवल ऑपरेटर्स के लिए 2017 में नियमों में कुछ बदलाव किया था, जिसके बाद से कस्टमर्स केवल उन चैनल्स के लिए पैसे रखते थे जिन्हें वो अपने प्लान में जोड़ना चाहते थे।
हालांकि OTT आने के बाद से DTH की तरफ लोगों का इन्ट्रेस्ट थोड़ा कम हुआ। बता दें कि साल 2023-24 में तीन मिलियन से ज्यादा DTH यूजर्स कम हुए हैं। अब देखना यह होगा कि Trai के इस कदम में डी टी हेच ऑपरेटर्स को कितना फायदा होगा? तो अब आपको क्या लगता है कि TV देखना कितना सस्ता होने वाला है? क्या ये फायदेमंद होगा भी?
लेकिन यह बात भी लाजमी है कि जैसे-जैसे समय बढ़ाता है वैसे -वैसे महंगाई भी बढती है अब कोई चीज 2004 ने 35 रुपये की थी तो वह 2024 में 35 रुपये की थोड़ी मिलेगी समय के अनुसार चीजों का मूल्य भी बढ़ता है
हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं|