होमBusiness IdeasFranchise Business -TATA Group की यह फ्रेंचाइजी आपको साल भर में लखपती...

Franchise Business -TATA Group की यह फ्रेंचाइजी आपको साल भर में लखपती बना देगी Zudio Franchise

Zudio क्या है और इतना famous कैसे है ? Zudio franchise cost Zudio की franchise कैसे ले ? Zudio के कपडे इतने सस्ते कैसे ?

Zudio क्या है –

दोस्तों zudio एक फैसन ब्रांड है जो फेंस्नेबुल कपड़ो को बहुत ही सस्ते में बेचता में बेचता है जोकि मिडिल क्लास को टारगेट करता है जुडिओ में मिलने वाले ज्यादातर कपडे 999rs के अंदर ही मिल जाते है|

आज मैं आपको बताऊँगा Zudio फ्रेंचाइजी से रिलेटेड बहुत ही इम्पोर्टेन्ट इन्फॉर्मेशन जो ज्यादातर जगह पर आपको मिसिंग रहेगा। सो आज जानते है पुरे डिटेल में दोस्तो हम बात कर रहे है

zudio की  फ्रैन्चाइज़ी के बारे में इस फ्रैंचाइजी को लेने के लिए किस टाइप का लोकेशन चुनना चाहिए? कितना इसमें इन्वेस्टमेंट आएगा, कौन सा  इसमें एरिया चुनना रहेगा? लोन सपोर्ट क्या है, किस टाइप का लोन लेकर आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं? फ्रैंचाइजी मॉडल क्या है? यानी किस मॉडल पे ये फ्रैन्चाइज़ रन कर रही है। प्रॉफिट मार्जिन क्या है? और एक महीने में कितना आप इससे कितना कमा सकते हो? चलिए सारी चीज़ आज बताते है-

सबसे पहले बात करते हैं जोड़ियों के बारे में। सन 2016 में टाटा ग्रुप ने Zudio  ब्रैंड की बैंगलोर में शुरुआत की  है, अब तो पूरे ऑल ओवर इंडिया में लगभग 409 से ज्यादा इनके फ्रैंचाइजी स्टोर ओपन हो चुके है।और धीरे धीरे इनके स्टोर बढ़ते ही जा रहे है जुडिओ इतना ज्यादा फेमस क्यों है? इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कम  प्राइसिंग,अच्छी डिज़ाइनिंग और एक बेस्ट शॉपिंग एक्सपीरिएंस और Zudio ब्रांड का नाम भी मिल जाता है।

देखो स्टोर तो रिलाइंस वालो के भी है लेकिन वहा पर जो आदमी जाता है वह कम से काम 3 -4 हजार खर्च करके आता ही है क्युकी वहा बड़े बड़े बैठे होते है लेकिन Zudio जो  है वो लोअर मिडल क्लास को टारगेट करने की  कोशिश करता है  इसलिए इनकी प्राइस बहुत ही कम होती है 

Zudio का बिज़नेस किनको टारगेट करता है –

अब हम बात करते है बिज़नेस के बारे में। जब आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट Zudio.com पर जाओगे तो आपको इनके कपड़ो के डिज़ाइन से ही समझ आ जायेगा की ये बेसिकली फोकस किसको कर रहे  है। ये फोकस कर रहे हैं यूथ को कॉलेज बॉयज एंड गर्ल को ,छोटे बच्चो को ये सिर्फ कपडे ही नहीं बेचते ये beuty, फुटवेयर से रिलेटेड भी चीजे बेचते है

इन्होंने हर टाइप के कस्टमर को टारगेट करने की कोशिश किया और इसका नतीजा ये है की अगर आप छोटे शहर में भी ओपन कर रहे हैं Zudio जैसा स्टोर तब भी बिक्री जरूर होगी । कारण है कि सिर्फ दुकान बड़ा है, लेकिन अंदर का सामान अफोर्डेबल है। अब बात करते हैं  फ्रेंचाइज़ी मॉडल क्या है इनका?

Zudio फ्रेंचाइज़ी मॉडल-

ये FOCO  मॉडल  पे ये काम करते हैं यानी की फ्रैन्चाइज़ ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड स्टोर के  मालिक तो आप ही रहेंगे उस जगह के, लेकिन पूरा का पूरा स्टोर मैनेज किया जाएगा। कंपनी ले द्वारा  वहा जो स्टाप होगा उनकी सैलरी भी कंपनी वाले ही देंगेआपको कुछ भी नहीं देना है  टोटल चीज़ वही मैनेज करेगे । माल कितना आ रहा है कितना जा रहा है वो सब कुछ कंपनी वाले ही देखेंगे आपको 1% मिल जायेगा फिक्स परसेंटेज प्रॉफिट का, वो मैं आगे आपको बताऊँगा। फ़िलहाल हम बात करते है की अगर आपको जैसे बड़े लेवल की  फ्रैन्चाइज़ी  ओपन करना चाहते हैं

तो आपको ऐसी लोकेशन चुनना चाहिए।जहा पर ज्याद क्राउड हो या शॉपिंग मॉल के अंदर ,देखो मेरी नजर में सबसे बेस्ट लोकेशन शॉपिंग मॉल है उससे बेस्ट लोकेशन ही नहीं हो सकती क्यों की मॉल में आपको अच्छा रेस्पोंस मिलेगा अगर आप के पास मॉल वगैरह है तो आप लोगों  मॉल में का ओपन जरूर करे। अगर मॉल नहीं है तो फिर तो मेन मार्केट के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता है,

बात करते हैं। बड़ा स्टोर ओपन करने में लगभग कितना एरिया लगेगा? देखो बड़े लेवल का स्टोर ओपन होने में लगभग  3000 स्क्वायर फिट से लेकर लगभग 6000 स्क्वायर फ़ीट तक का स्पेस इसमें चाहिए होगा। अब बात करते है कि इन्वेस्टमेंट कितना आएगा? सो इसमें इन्वेस्टमेंट का अलग-अलग फंड है जैसे फ्रेन्चाइजी फीस जो है।

वो लगभग 10 लाख  के आसपास का लगता है और भी बहुत सारी चीज़े है अगर आपके पास जगह भी नहीं है और आप एक बड़ा स्टोर खोलना चाह रहे हो तो ओवरऑल इन्वेस्टमेंट की बात करे तो लगभग 2 करोड़ केआस-पास का इन्वेस्टमेंट लग जायेगा

अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है तो आप लोन ले सकते हो मार्केट में ऐसी कई लोन स्कीमे जिससे आप लोन ले सकते हो जैसे CGTMSE स्कीम इस स्कीम के तहत आप 5 करोड़ का लोन ले सकते हो इसमें आपको 100% सिक्योरिटी नहीं देना होता है इसमें आपको सिर्फ 25% ही सिक्योरिटी देनी पड़ती है CGTMSE लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है जैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट, Gst रिपोर्टआदि| अभी इतना कुछ जानने के बाद आप सोच रहे होंगे  कि फ्रैन्चाइज़ी  के लिए तो अप्लाई कैसे करेंगे ?अप्लाइ करने के लिए आपको Zudio की वेबसाइट zudio.com/franchise पर आना है। और वहा पर मांगी गयी जानकारी को भर देना है और सबमिट कर देना है इसके बाद zudio वाले आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे आगे के प्रॉसेस के लिए |

धन्यवाद  

Read more- ई-कॉमर्स कम्पनिया बड़े-बड़े डिस्काउंट कैसे दे देती है Festival offers exposed

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें