होमBusiness Case Studyक्या सच में Suzlon Energy के शेयर प्राइस 237% से बढे है|...

क्या सच में Suzlon Energy के शेयर प्राइस 237% से बढे है| Suzlon में इस दौरान बहुत ज्यादा चेंजस हुए हैं इसकी ग्रोथ के बारे में काफी चौकाने वाली चीजे पता चली है|

suzlon energy में इस दौरान बहुत ज्यादा चेंजस हुए हैं क्या बिज़नेस में इस दौरान बहुत ज्यादा ग्रोथ हुई हैं तो हमें काफी शॉकिंग चीज़े पता चली।

पिछले सिर्फ 1 साल में ही Suzlon Energy के शेयर प्राइस 237% से बढ़ गई हैं। जब हमने ये पता करने की कोशिश की तो पता चला की बिज़नेस में इस दौरान बहुत ज्यादा चेंजस हुए हैं क्या बिज़नेस में इस दौरान बहुत ज्यादा ग्रोथ हुई हैं तो हमें काफी शॉकिंग चीज़े पता चली।

हुआ ये की अक्टूबर 2022 में Suzlon Energy के जो फाउंडर Tulsi Tanti थे उनकी डेथ हुई और उनके मृत्यु के बाद मनेजमेंट में काफी सारे बदलाव आए और साथ ही नए मनेजमेंट का जो एप्रोच था वो बड़ा क्लियर था की हमें सबसे पहले अपना जो भी कर्ज है वो कम देना है और उसके बाद हम बिज़नेस पे ज्यादा फोकस करेंगे जिससे निवेशकों में विश्वास बढ़ा है।

फिर ये देखा भी गया की कंपनी के प्रमोटर्स ने फटाफट कंपनी का कर्ज कम करना शुरू किया है जब कंपनी के बिज़नेस पर नजर डाली तो हमें पता चले की वहाँ पर अभी भी ज्यादा कुछ चेंज नहीं हुआ है। कंपनी अभी भी लगभग वैसे ऑपरेट कर रही है जैसे पहले कर रही थी। कंपनी का रेवइन्यू अभी भी 2018 के लेवल के नीचे ही है।

यानी की ये जो शेयर प्राइस बड़ी है ये इस उम्मीद पर बड़ी है कि नया प्रबंधन कंपनी का टर्नअराउंड करेगा और जिससे बिज़नेस को ग्रोथ आएगी और कंपनी बहुत तेज़ी से आगे बढ़ेगी। लेकिन अभी भी ग्राउंड लेवल पे ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिससे Suzlon Energy के शेयर प्राइस ज्यादा देर तक इस लेवल पर सस्टेन हो सके।

हालांकि, कंपनी का राजस्व अभी भी 2018 के स्तर से नीचे है, और वास्तविक व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं हुआ है।
इस प्रकार, शेयर प्राइस की वृद्धि मुख्यतः प्रबंधन में बदलाव और भविष्य की संभावनाओं पर आधारित है, जबकि वर्तमान में Suzlon Energy की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ेआज के समय स्टार्टअप सबको शुरू करना है लेकिन उनको स्टार्टअप के बेसिक ज्ञान नहीं होता है स्टार्ट-अप शुरू करने से पहले उसके बारे में सीखना पड़ता है ये अब फ्री में सीख सकते हो|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें