होमNews2 साल में 7300 करोड़ की वैल्यूएशन कैसे बना ली इंडिया में...

2 साल में 7300 करोड़ की वैल्यूएशन कैसे बना ली इंडिया में पहली quick e-commers कंपनी कौन सी है #zepto #swiggy

2 साल में 7300 करोड़ की वैल्यूएशन बनाने वाले Zepto के बारे में बताते है

2 साल में 7300 करोड़ की वैल्यूएशन बनाने वाले Zepto के बारे में बताते है covid के समय में जब 19 साल के Aadit Palicha और Kaivalya Vohra ने ग्रोसरी खरीदते वक्त प्रॉब्लम फेस की, तब उन्होंने इसका सलूशन KiranaKart की शुरुआत की जिसका नाम उन्होंने बाद में बदल कर Zepto कर दिया।

ज़ेप्टो ने पहली बार इंडिया में क्विक कॉमर्स लॉन्च किया जिसके थ्रू बस 10 मिनट में ऑर्डर्स डेलिवर करते हैं। इतने कम टाइम में ग्रोसरी डेलिवर करना एक ही चीज़ की वजह से पॉसिबल हैं और वो हैं डार्क स्टोर्स। इनके डार्क स्टोर्स एक शहर के हर दो किलोमीटर के रेडियस में लोकेटेड होते हैं जिसमे 5000 प्लस वेरायटी के प्रोडक्ट्स और प्रत्येक डार्क स्टोर में 20 एम्पलॉईस होते है।

सो जब कोई कस्टमर ऑर्डर प्लेस करता है तो सिर्फ 60 सेकंड में उसे पैक करके डेलिवरी के लिए भेज दिया जाता है और ऐसे इनके 10 सिटीज़ में 80 से ज्यादा डार्क स्टोर्स है और Zepto के ऍप के सिर्फ सिर्फ प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। शॉकिंग बात तो ये है की Zepto ने 400 करोड़ का लॉस होते हुए भी 7300 करोड़ की वैल्यूएशन प्राप्त की है। Zepto को देख कर Blinkit,Swiggy,Dunzo और Zomato बाकी डेलिवरी satrt-up भी खुद के डार्क स्टोर्स ओपेन कर रहे है।

यह भी पढ़ेदानवीर कर्ण की तरह दान करते चले गए और बन गए बेस्ट लाइब्रेरियन ऑफ़ दी इंडिया ये कहानी है पालम कल्याण सुंदरम् की जिन्हे आपने दान के चलते सड़क पर जीवन बिताना पड़ा|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें