होमBusiness Case Studyइस समय मोटा भाई के पास 7,65,348 करोड़ हैं और इन पैसों...

इस समय मोटा भाई के पास 7,65,348 करोड़ हैं और इन पैसों को बढ़ाने के लिए मोटा भाई ने लॉन्च कर दिया एक नया ब्रांड Wyzr |

अंबानी के पास 7,65,348 करोड़ हैं और इन पैसों को बढ़ाने के लिए मोटा भाई ने लॉन्च कर दिया एक नया ब्रांड।

इस समय अंबानी के पास 7,65,348 करोड़ हैं और इन पैसों को बढ़ाने के लिए मोटा भाई ने लॉन्च कर दिया एक नया ब्रांड। अब जैसे मोटा भाई ने जियो लॉन्च करके वोडाफोन और आईडिया दोनों को खत्म किया था, ठीक उसी तरह Wyzr को लॉन्च करके LG और सैमसंग दोनों को हिलाने वाले हैं। Wyzer एक ऐसा ब्रांड है जिसमें TV, फ्रिज, वाशिंग मशीन AC और वो सारे प्रॉडक्ट हैं जो एक आम नागरिक को जरूरत होती है।

मोटा भाई Wyzr को बड़ा बनाने के लिए यूज़ कर रहे है तीन स्ट्रेटेजी-

  • पहली की सेल बढ़ाने के लिए मोटा भाई ने रिलायंस के 400 से ज्याद डिजिटल स्टोर में Wyzr के सारे प्रॉडक्ट को अवेलेबल कर दिया।
  • दूसरी प्राइस को अफोर्डेबल रख रहे हैं जिससे कस्टमर का ट्रस्ट बन सके और अधिक से अधिक लोगो को टारगेट कर सके।
  • तीसरी भईया खुद ही बनाएंगे और खुद ही बेचेंगे। जिससे बीच के ब्रोकर नहीं होंगे तो जो ब्रोकर का जो मार्जिन होता है वो भी बचेगा |

LG , सैमसंग और Wyzr की लड़ाई में फायदा आपको होने वाला है क्योंकि दो लोगों की लड़ाई में फायदा तीसरे को होता है। वैसे क्या आपने Wyzr का नाम पहले सुना था और आपको क्या लगता है की विजर अकेला एल जी और सैमसंग दोनों को टक्कर दे पाएगा? कमेंट बॉक्स में बताओ|

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र के इस बंदे ने ग्रोसरी शॉप से 500 करोड़ की कंपनी बना दी। मैं बात कर रहा हूँ केशव पिंडारकर की |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें