होमNewsPaytm Payment Bank की इन नई सुविधाओं के बारे में जान लीजिये...

Paytm Payment Bank की इन नई सुविधाओं के बारे में जान लीजिये नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान| #Paytm karo

Paytm की कौन-कौन सी सुविधाएं अभी भी चालू है ?

Paytm Payment Bank पर RBI के नए प्रतिबन्ध

Paytm Payment Bank लिमिटेड पर भारतीय रिज़र्व बैंक की रोक लागू हो चुकी है। केंद्रीय बैंक ने पेटियम पेमेंट बैंक को नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था। इसकी समय सीमा पहले 29 फरवरी 2024 थी, जिसके बाद इसको 15 मार्च 2024 के लिए बढ़ा दिया गया था।

अब ये टाइमलाइन भी समाप्त हो चुकी है। RBI ने पेटियम ग्राहकों को Paytm Payment Bank पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हुए FAQ जारी किया है। इस FAQ के द्वारा पता चलता है की Paytm Payment Bank की ऐसी कई सेवाएं हैं जो आप 15 मार्च 2024 के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हीं सुविधावो में से एक है पेटियम पेमेंट बैंक से पैसे निकालने की अनुमति। अगर आपके पेटियम पेमेंट बैंक के खाते में राशि पड़ी है तो 15 मार्च  के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उस राशि को निकाल सकते हैं या ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते में जमा राशि तक पैसे निकालना या उसका ट्रांसफर करना जारी रख सकते हैं।

इसके अलावा आपको रिफंड प्राप्त करने के लिए भी अनुमति दी गई है। रिज़र्व बैंक के अनुसार 15 मार्च 2024 के बाद भी आपके खाते में रिफंड कैशबैक साझेदार बैंक में स्वाइप इन कर सकते या फिर ब्याज का ऑप्शन आपको अवेलेबल मिलेगा।

आप इससे दूसरे खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके अलावा Auto Deduction की सेवा भी जारी रहेंगी। अगर आपने बिजली का बिल या OTT सब्सक्रिप्शन के लिए Auto Deduction का ऑप्शन चुना है तो आपके खाते में पैसे रहने तक आपके खाते से पैसे कटते रहेंगे। हालांकि 15 मार्च 2024 के बाद आपके खाते में क्रेडिट या जमा की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा अगर आपके वाहन  पर Paytm का Fastag लगा है तो आप उपलब्ध शेष राशि तक टोल का भुगतान करने के लिए अपने फास्ट टैग का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। यानी अगर आपके वॉलेट में पैसे है तो आप इसका नुकसान नहीं होगा इसका भुगतान Fastag के लिए कर सकते है।

हालांकि 15 मार्च 2024 के बाद Paytm Payment Bank के फास्ट टैग में कोई और फंडिंग या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। NHI ने Paytm Fastag यूजर्स को 15 मार्च से पहले किसी अन्य ऑथोराइज़्ड बैंक से नया फास्टैग खरीदने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि आप अपने खाते में अवेलेबल शेष राशि यानी की बची हुई राशि तक UPI या IMPS के माध्यम से Paytm Payment Bank खाते में से अपना पैसा निकाल सकते है।

तो इस तरह से अगर आपने अभी भी किसी और बैंक से फास्ट टैग नहीं लिया है तो तुरंत ले लीजिए क्योंकि आपके पेटियम पेमेंट बैंक अकाउन्ट में जो पैसा है वो इस्तेमाल होगा लेकिन आप उसमें टॉप अप या और क्रेडिट नहीं कर सकते और ना ही कॅश की निकासी कर सकते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें