2 लाख करोड़ रुपए जो की RBI की 1 साल की इन्कम है। लेकिन आप सोचते होंगे RBI इतने पैसे कहाँ से कमाता है तो आपको बता दो की किसी भी बैंक को अगर करेन्सी नोट चाहिए तो उन्हें आर बी आई से लेनी पड़ती है
लेकिन वो मुफ्त में नहीं मिलती ₹100 का नोट चाहिए तो ₹100 उन्हें उस बैंक को RBI को देने पड़ेंगे। अब नोट के छपाई में आर बी आई को खर्चा आता है लगभग 2-4 रुपये तक अब बचे हुए जो पैसे है वो आर बी आई साइड में रख लेता है।अब ऐसा कर करके आर बी आई बहुत सारा पैसा कमा लेता है
और फिर इन्हीं पैसों से आर बी आई। इन्हीं बैंक्स को पैसे उधार दे के ब्याज खाता है, बांड्स खरीदता है उस पर ब्याज खाता है और US डॉलर भी खरीद लेता है और सिर्फ फॉरेक्स से इन्होंने 1 लाख करोड़ का प्रॉफिट कमाया है। अब ये जो इस तरह से 2 लाख करोड़ रुपए RBI कमाती है, इस पर आर बी आई को टैक्स कितना देना करना पड़ता है? तो RBI नॉन प्रॉफिट बैंक है तो टैक्स नहीं देना पड़ता है
तो इतनी धनराशि का RBI करता क्या है तो ये जो 2 लाख करोड़ रुपए है, इसमें से 10 -15 हजार करोड़ रुपए आर बी आई में काम करने वालो की सैलरी में चले जाते है। 1 -1. 25 लाख करोड़ बुरे दिनों के लिए साइड में रखे जाते है और बाकी पैसा भारत सरकार को डिविडेंड के तौर पर दे दिया जाता है।
अगर यह जानकारी पसंद आयी हो तो नोटिफिकेशन ऑन कर लीजियेगा|