बात ये है की रिसेंटली एक न्यूज़ आई की Quant म्यूचुअल फण्ड पर Sebi इनक्वायरी लगी है।
जिसके बाद लोगों ने 3 दिन में 1400 करोड़ रूपए निकाल लिए।
लेकिन Quant की बात छोड़िए 1 और दूसरा म्यूचुअल फण्ड है जिसका नाम है Quantum म्यूचुअल फंड, लोगों ने वहाँ से भी पैसे निकालने शुरू किए।
क्यूंकि लोगों को ये लगा की Quant और Quantum एक ही है अब इसमें Quantum लोगों को समझाते-समझाते परेशान हो गया है।
इन फैक्ट Quantum की कोर्ट में पेटिशन भी फाइल है।
Quant म्यूचुअल फण्ड का नाम हमारी म्यूच्यूअल फंड कंपनी यानि Quantum जैसा ही है तो इसे आप इन्हें चेंज करवाने को बोलो तो उसकी अभी सुनवाई बाकी है और इसी चक्कर में ऑलरेडी Quantum कंपनी को काफी सारा नुकसान हुआ|
इस पर आपका क्या कहना है नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।
यह भी पढ़े- Wintity कब शुरू हुई? क्या Winity फ्रॉड कर रही है? Fake या Real