होमBusiness Case Studyअमेरिका के इस बंदे ने अपने पोते पर अपने प्रॉडक्ट की टेस्टिंग...

अमेरिका के इस बंदे ने अपने पोते पर अपने प्रॉडक्ट की टेस्टिंग करके करोड़ों की कंपनी बना दी। आखिर कैसे शुरुआत हुई Pampers डायपर्स की

अमेरिका के इस बंदे ने अपने पोते पर अपने प्रॉडक्ट की टेस्टिंग करके करोड़ों की कंपनी बना दी। मैं बात कर रहा हूँ Victor Mills की

अमेरिका के इस बंदे ने अपने पोते पर अपने प्रॉडक्ट की टेस्टिंग करके करोड़ों की कंपनी बना दी। मैं बात कर रहा हूँ Victor Mills की जो P&G कंपनी में एक रिसर्च का काम करते थे। विक्टर अपने न्यू बॉर्न ग्रैंड चाइल्ड की काफी केयर करते थे, लेकिन उन्हें उसके क्लॉथ डायपर्स को बार बार बदलना बिल्कुल पसंद नहीं था। तब विक्टर ने P&G कंपनी में अपने साथी रिसर्च के साथ मिलकर इसका सलूशन खोजना शुरू किया और 5 साल की मेहनत के बाद डिस्पोज़ेबल डायपर बना दिया।

यह प्रॉडक्ट इतना पॉपुलर हुआ की साल 1961 में इन्होंने इसका थोक में प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया। ऐसे शुरुआत हुई Pampers डायपर की जो आज दुनिया भर में फेमस है। टैग करो अपने उस दोस्त को जिसे जल्दी Pampers डायपर की जरूरत पड़ने वाली है और साथ ही हमें फॉलो भी कर ले आगे ऐसी अपडेट पाने के लिए|

यह भी पढ़ेगुजरात के इस बंदे ने तीन पहियों वाली इस ई-रिक्शा गाड़ी से करोड़ों की कंपनी बना दी| मै बात कर रहा हु छकड़ा की जिसे आप अतुल ऑटो के नाम से जानते है|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें