OYO होटल का नाम सुनते ही आपके मन में क्या आता हैं? सच-सच बताना वही आया ना? यही चीज कंपनी के लिए सरदर्द बन चुकी है अब क्या आप कभी प्रीमियम होटल के लिए ओयो को प्रेफर करेंगे?
इस टाइम पूरी कंपनी सिर्फ एक चीज़ चाहती हैं जो घंटे के हिसाब से इनकी इमेज बानी हुई हैं ना? इन्हें वही चेंज करनी हैं लेकिन क्यों , तो भईया OYO को लाना हैं IPO
आईपीओ के लिए चाहिए प्रॉफिट इनकी घंटे के हिसाब से कमरा चढाने वाली स्कीम इतनी गन्दी हो चुकी है, जिनका वर्तमान का कस्टमर भी ओयो प्रिफेर नहीं करता। तो अब करे क्या OYO ने नया ब्रांड लॉन्च किया Palette Resort एक दम प्रीमियम प्रॉपर्टी है।
Palette Resort के रूम का एवरेज आउट ऑफ़ वैल्यू 3500 से लेकर 4000 तक है, जो की नॉर्मल ओयो रूम से तीन चार गुना ज्यादा है। ओयो Palette Resort को पिलग्रिम टूरिस्ट के लिए नंबर वॅन चॉइस बनाना चाहता है। मतलब जो लोग मंदिर जाते हैं बल्कि आप देख लो। हर वीडियो मंदिर के ऊपर ही मिलेंगे। रितेश भैया अपने पर्सनल ब्रांड को यूज़ कर रहे हैं Palette Resort की ब्रांड पोज़ीशन बनाने के लिए और इस दुनिया में सब लोग जानते हैं भगवान के नाम पे कोई भी काम सब अच्छा ही होता है |