भईया 20 सीट्स वाले इस रेस्टोरेंट से ये बंदा 9,करोड़ का बिज़नेस करता है। इसकी स्टोरी थोड़ी हटके ध्यान से सुनना Kavan kuttappa जो की एक इंजीनियर टर्न चेफ है वो जब जापान गए थे तब वहाँ का Ramen नूडल्स खाकर वो इतना इम्प्रेस हुए की उन्होंने इसे इंडिया में लाने का डिसीजन लिया। पहले लॉक डाउन में उन्होंने Ramen नूडल्स बनाना सीखा और दूसरे लॉक डाउन के वक्त उन्होंने शुरुआत की अपने Naru Noodle Bar रेस्टोरेंट की और यही रेस्टोरेंट आज करोड़ों का बिज़नेस करता है।
इनके पास टेस्ट तो है ही पर इनको सक्सेस मिला इनके क्रेजी FOMO स्ट्रेटेजी की वजह से अब ये सुनो इन्होंने अपना रेस्टोरेंट में बस 20 सीट्स रखी है और उसमें भी तीन लंच के स्लॉट्स और तीन डिन्नर के स्लॉट्स देते है। मतलब ये रेस्टोरेंट दिन के सिर्फ 120 कस्टमर ही सर्व करता है
और यहाँ पर वाक इन का कोई सिस्टम ही नहीं है। आपको यहाँ पे अडवांस ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ती है और वो भी सिर्फ मंडे को 01:00 PM के बाद इस सिंपल स्ट्रेटेजी से कस्टमर्स की क्यूरोसिटी बढ़ती है, जो वास्तव में उन्हें अट्रैक्ट करती है और यही चीज इस रेस्ट्रोरेंट को अलग बनती है|