होमBusiness Case Studyकिडनैपरो की पहली पसंद मारुती ओमनी(Lord Omni) आखिर इस गाड़ी को बेचकर...

किडनैपरो की पहली पसंद मारुती ओमनी(Lord Omni) आखिर इस गाड़ी को बेचकर मारुति 50,000 करोड़ की कमाई भी कर चुकी हैं। और ये आज भी धडले से बिक रही है

इस गाड़ी को बेचकर मारुति 50,000 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। मैं बात कर रहा हूँ मारुति ओमिनी की

इस गाड़ी को बेचकर मारुति 50,000 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। मैं बात कर रहा हूँ मारुति ओमिनी की जिसे साल 1984 में बनाया गया था और तब इसे मारुति 800 नाम दिया गया था क्योंकि इसमें 800cc का थ्री सिलिंडर इंजन था, जिसके बाद 1988 में इसका नाम बदलकर ओमनी रख दिया गया।

यानी की जो सभी काम कर सकती हैं और हुआ भी ऐसा ही। लोगों ने इसे फैम्ली ट्रैवलर से लेकर स्कूल वैन और एम्बुलेंस यह तक कि इसको किडनैपर वैन के नाम फेमस कर दिया और इसकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी।

जिसके चलते मारुति आज 20 लाख से ज्यादा ओमनी बेच चुकी हैं कही आप के शहर में ओमनी किडनैपर वन के रूप में तो नहीं फेमस है अगर है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये| वैसे भी मारुती ओमिनी बहुत अच्छे काम भी किये है लेकिन ये फेमस और ही कुछ कामो के लिए हो गयी| मारुती की ओमिनी को देख कर एक अलग भागो- भागो वाली फीलिंग आती है|

हमारे यहाँ तो माफिया कार और lord omni के नाम से भी फेमस है आप के यहाँ इसे किस नाम से जानते है हमें जरूर बताये|

यह भी पढ़े–  दो नौकरी-पेशा भाईयो ने Noise को इतना बड़ा ब्रांड कैसे बनाया और इसकी शुरआत कैसे की साथ ही इसका आईडिया कैसे आया की ये करते है? Noise ब्रांड boat से कैसे आगे निकल गया स्मार्ट वॉच बनाने के मामले में?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें