होमBusiness Case StudyIndigo से लड़ने के लिए UP की एक नई एयरलाइन मार्केट में...

Indigo से लड़ने के लिए UP की एक नई एयरलाइन मार्केट में आ रही है, लेकिन क्या ये एयरलाइन Indigo को हरा पाएगी?

Indigo से लड़ने के लिए UP की एक नई एयरलाइन मार्केट में आ रही है,

Indigo से लड़ने के लिए UP की एक नई एयरलाइन मार्केट में आ रही है, लेकिन क्या ये एयरलाइन Indigo को हरा पाएगी? Shankh airline एक नई एयरलाइन है जिसके मालिक है श्रवण कुमार विश्वकर्मा। ये एक डोमेस्टिक एयरलाइन है जो की रोज़ कुछ पर्टिकुलर रूट्स पर एक फिक्स्ड टाइमिंग पर चलेगी और ये इस साल के ख़त्म होने तक लॉन्च भी हो जाएगी।

शंख एयरलाइन के पास बोइंग के 737-800NG एयरक्रॉफ्ट होंगे और ये UP में बन रहे नॉएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट से ऑपरेट करेगी। लेकिन ये मेनली उन रूट्स को टारगेट कर रहा है जिनकी डिमॅंड तो ज्यादा है लेकिन वह चलने वाली डायरेक्ट फ्लाइट कम है।

इनका फोकस दिल्ली, ग्रेटर नॉएडा, मेरठ,जैसे सिटीज़ पर है, जिससे ये इन सिटीज़ में लोगों के लिए एयर ट्रैवेल को आसान बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही एक यह एक बजट एयरलाइन है, जिसका मतलब ये डायरेक्ट इंडिगो को टक्कर देगी, जिसका मार्केट शेयर अभी 60% से भी ज्यादा है।

इंडिया में पहले भी Go- first जैसी एयरलाइन्स बैंकक्रॅफ्ट हो गई थी क्योंकि ये सेक्टर बहुत महंगा और कॉंमपिटेटिव है। इसीलिए Shankh Airline को भी मार्केट में आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी|
दोस्त अगर यह जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो जरूर कर ले|

यह भी पढ़ेभारत और पाकिस्तान बटवारे के दौरान पाकिस्तान से आई सरला आहूजा ने 8000 करोड़ की कंपनी बना दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें