होमBusiness Case Studyकिन बैंको में आपका पैसा डूब सकता है? और इंडिया के सबसे...

किन बैंको में आपका पैसा डूब सकता है? और इंडिया के सबसे सुरक्षित और बड़े बैंक कौन से है?

RBI आपके Account का कितने लाख का बीमा करता है ? इंडिया की सुरक्षित और बड़ी बैंक कौन सी है? NPA ( Non performing esests)- किसे कहते है? बैंक दिवालिया हो जाये तो क्या करे ? DICGC क्या है? अगर कोई बैंक डूब जाता है तो खाता धारक को कितना पैसा मिल सकता है ?

नमस्कार दोस्तों, बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है की इंडिया का सबसे बड़े और सुरक्षित बैंक कौन से है ।जिसके  डूबने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है?

तो आज मैं आपको यही बताऊँगा कि इंडिया के सबसे सुरक्षित बैंक कौन है और किस तरह से क्यों उसे सुरक्षित माना गया है और जो बैंक इस कैटेगरी में नहीं आता है, क्या उसमें पैसा रखना चाहिए या नहीं रखना चाहिए? उसमें अकाउन्ट खोलना चाहिए या नहीं खोलना चाहिए।

बाकी बैंको में पैसा कितना सेफ है, RBI आपके खाते में जमा कितनी राशि का बीमा करता है मैं हर किसी के बारे में चर्चा करूँगा-

दोस्तों आपको बता दू भारत में जितने भी बैंक सब RBI के गाइडलाइन के अंडर में काम करते  है सबका देख रेख सब पे नजर आर बी आई का रहता है। तो इस मामले में तो सभी बैंक एक ही तरह का है, लेकिन कमाई के मामले में कुंजी के मामले में कर्ज के मामले में बहुत सारे मामलों में बहुत सारे बैंक में बहुत अंतर होता है-

आपको आपको बता देता है की सबसे सुरक्षित बैंक नंबर वॅन पर एक सरकारी और दो प्राइवेट को माना गया पहले बात करता हूँ सरकारी बैंक की – सरकारी बैंक में है।

1.  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

यह बैंक सरकारी बैंक के मामले में भारत का सबसे सुरक्षित बैंक माना गया। कि इस बैंक का जो कर्ज देने में जो NPA रेट है वो बिल्कुल 1% से भी कम है। अब एन पी ए क्या होता है? मैं आपको बता दूं।

NPA ( Non performing esests)- 

नॉन परफॉरमेंस एसेट्स होता है जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जीतने भी लोगों को कर्ज दिया, चाहे बिज़नेस लोन दिया, पर्सनल लोन दिया या फिर किसी होम लोन दिया, किसी प्रकार का किसी को लोन दिया तो उसका लोन समय पे वापिस आ रहा हो। 

इसका कर्ज के मामले में 1% से भी कम का रेश्यो है तो इसीलिए इसका किसी प्रकार का कोई नुकसान ही नहीं हो रहा है और ना ही होने की संभावना है। क्योंकि इसका जो पॉलिसी है बहुत ही हार्ड है तो इसीलिए ये बैंक को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया है

 इसमें पैसा डूबने का या फिर इसको दिवालिया होने का दूर दूर तक कहीं कोई संभावना नहीं है। ये सरकारी सेक्टर का सबसे टॉप का और सबसे नंबर वॅन का बैंक माना गया।

2. HDFC बैंक-

हेच डी ऐफ़ सी बैंक का भी सेम रेश्यो। इसका भी NPA मतलब की जो कर्ज दिया हुआ है उसका जो रिटर्निंग रेट  99% से भी ज्यादा है। मतलब की 1% से भी कम है जो कर्ज इसका फसा हुआ है मतलब एन पी ए में है बाकी 99% से भी ज्यादा लोग सही समय पर कर्ज दे रहा है, लोन कहीं फंसा हुआ नहीं है, डूबा हुआ नहीं है, दिवालिया नहीं है। इसीलिए HDFC प्राइवेट सेक्टर का सबसे  बड़ा बैंक है

3. ICICI बैंक 

ICICI बैंक का भी सेम रेश्यो। इसका भी NPA मतलब की जो कर्ज दिया हुआ है उसका जो रिटर्निंग रेट  99% से भी ज्यादा है। मतलब की 1% से भी कम है जो कर्ज इसका फसा हुआ है मतलब एन पी ए में है बाकी 99% से भी ज्यादा लोग सही समय पर कर्ज दे रहा है,

ये तीन बैंक(SBI, HDFC, ICICI ) इंडिया के सबसे बड़े बैंक है। ये तीनों बैंक का सेम कैटेगरी है और तीनों का बैकग्राउंड बहुत स्ट्रांग माना गया है यहाँ पैसा डूबने का या फिर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने की दूर दूर तक संभावना नहीं।

यह भी पढ़े -एक आदमी ने फ्री का पानी कैसे बेचना शुरू किया था और आज इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है

अब आपको बता रहा हूँ भारत में बहुत सारे बैंक है चाहे वो Bank Of Baroda हो , पंजाब नेशनल बैंक हो, Kotak Mahindra बैंक हो,या फिर और कोई  बैंक हो आप जानते भी होंगे की भारत में जितने भी बैंक है RBI के  अंडर आते है

ये जरूरी नहीं कि ये स्ट्रांग है तो बाकी बैंक डूब जाएगा, दिवालिया हो जाएगा, वहाँ पैसा फंस जाएगा, ऐसा नहीं है। इनका NPA रेट  ज्यादा हो सकता है, कर्ज वसूली सही से नहीं हो पा रही होगी, वो अलग मामला है, आपका भारत के सभी बैंको में पैसा सुरक्षित है

अगर मान लीजिए किसी बैंक में हमने किसी भी प्रकार का निवेश कर रखा है चाहे वो सेविंग अकाउंट हो , FD या और किसी प्रकार का निवेश हो और बैंक डूब जाए तो फिर क्या होगा?

तो बैंक कोई भी हो चाहे वो किसी प्रकार का सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक हो। सब आर बी आई के गाइडलाइन के अंडर काम कर रही है, क्योंकि बिना आर बी आई के लाइसेंस के बिना कोई बैंक चल ही नहीं सकती। सभी बैंको को RBI से लइसेंस मिला हुआ है

मान लो की अगर कोई बैंक डूब जाता है या दिवालिया हो जाता है तो 5 लाख रुपए तक घबराने की जरूरत नहीं है  5,00,000 रूपया तक आपके पैसे सुरक्षित रहते है, क्युकी

DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation)- “अक्ट की धारा 161 के प्रावधनों के अनुसार किसी भी व्यक्ति का किसी भी बैंक में अगर पैसा डूब जाता है मतलब बैंक डूब जाती है  या अपने आप को दिवालिया घोषित कर लेती है तो आपको बता दू उसके जो कस्टमर होगे उनको ₹5,00,000 तक सुरक्षित माना जाएगा और DICGC उसके पैसे की भरपाई करेगा। ₹5,00,000 तक उसका बीमा क्लेम में उसको ₹5,00,000 तक पैसा रिटर्न मिल जाएगा।”

 लेकिन जिनका ₹5,00,000 से ऊपर पैसा जमा है, किसी बैंक में और बैंक दिवालिया या बंद हो जाता है। तो मैं आपको बता दू की उस पैसे की गैरॅन्टी कोई नहीं लेता क्योंकि ₹5,00,000 तक ही सुरक्षित है। चाहे वो बहुत बड़ा बैंक हो या छोटा हो  कितना भी टॉप क्लास का बैंक हो, उससे कोई मतलब नहीं है तो ₹5,00,000 तक आपका पैसा सुरक्षित है।
 हालांकि ये 2021 से पहले ₹1,00,000 ही था लेकिन 2021 में निर्मला सीतारमण ने 2021 के बजट में इस प्रावधान को लागू करते हुए बताया कि अब 5,00,000 रूपया सुरक्षित रहेगा तो 2021 के बाद से ₹5,00,000 लोगों के सुरक्षित है।
वैसे तो इतनी जल्दी बैंक डूबने या दिवालिया  होने  की परिस्थिति आती नहीं है, क्युकी सरकार भी नहीं चाहती की कोई बैंक डूबे और जनता को परेशानी हो तो
सरकार की तरफ यह प्रयास किया जा रहा है की जो छोटे छोटे बैंक डूबने या दिवालिया या कोई बैंक कमजोर होने  की  परिस्थिति में है चाहे वो सरकारी या प्राइवेट हो तो आजकल सरकार दो बैंक का विलय कर देती है। किसी स्ट्रांग बैंक में उस बैंक को विलय कर देता है ताकि खाता धारक को कोई दिक्कत ना हो,और उसका काम चलता रहे, सिर्फ बैंक का नाम चेंज हो जाता है

जैसे आपने देखा होगा की बैंक ऑफ़ बरोड़ा में कई बैंकरों का विलय किया गया। इसके अलावा आपने देखा होगा की पंजाब नेशनल बैंक में कई बैंकरों को विलय किया गया। इसके अलावा स्टेट बैंक में कई बैंकरों का विलय किया गया। इससे बहुत सारे बैंकरों का छोटे छोटे बैंक का बड़े बैंक को मर्जर कर दिया गया,  तो लोगों का पैसा बच जाते हैं और वो खाताधारक बने बैंक का हो जाता है

सरकार नहीं चाहती की कोई बैंक डूबे । लेकिन कभी कोई ऐसी स्ठिति बन जाती है की बैंक मर्ज नहीं होती है और आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।

और डूबने के कगार में हो जाता है, दिवालिया घोषित हो जाता है तो वो ऐसी परिस्थिति में आपको बता रहा हूँ कि आपको ₹5,00,000 तक सुरक्षित रहता है। तो ध्यान से आप अपना निवेश एक सुरक्षित बैंक में करे मैं ये नहीं कह रहा की ये बैंक ख़राब सब बैंक अपनी अपनी जगह पर सुरक्षित है

अगर जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो और नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर दे|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें