HP अपना प्रिंटर ₹10,000 में बनाके 8000 का बेच देता है हमको और ₹2000 का घाटा खाता है तुमने भी यही सोचा ये बेचारी HP कंपनी घाटे का सौदा करने के बात भी प्रॉफिट कमा रही है चलिए इन बिज़नेस स्ट्रॅटजी बताते है आपको 500 पन्नों का लेटर ड्राफ्ट करा उसके प्रिंटआउट निकाल रहा था की 350 पन्ने पर इंक ही खत्म हो गई। तो मैंने इंक ऑर्डर करी ऑर्डर करके जब इंक पहुंची तो मैंने देखा भैया ₹50 की शाही ₹700 में बिक रही है।
अब समझ में आया मुझे असली गेम HP अपने प्रिंटर्स बेचता, सस्ते में है, लेकिन कमाता है। इंक से, इंक में 80% से ज्यादा का प्रॉफिट बनाता है। इसको हम बोलते है। भैया जिलेट ब्लेड स्ट्रेटेजी 1924 में जेलेट ने स्ट्रेटेजी का उत्पादन करा था। जहाँ उन्होंने अपने को जो है नुक्सान में बेचा लेकिन कमाया ब्लेड से ये करके उनकी सेल पहली साल में 127% से बढ़ भी गई।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कॅस्यूमर प्राइमरी प्रॉडक्ट का प्राइस देखता है। एक बार आप जो है इकोसिस्टम में आ गए, तो उसके बाद आप खरीदोगे ही खरीदेंगे इन्हीं की ब्लेड खरीदोगे सेम स्ट्रेटेजी कैमरा में फॉलो करके के पैसा कमाया। सोनी प्ले स्टेशन घाटे में बेचता है और गेम से पैसा कमाता है।