दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे हैं जोअपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने की सोचते हैं तो सबसे पहला और सबसे बड़ा डर ये रहता है की जो बिज़नेस स्टार्ट करने जा रहे हैं वो बिज़नेस चलेगा या नहीं चलेगा। सब सोचते है की कोई ऐसा बिज़नेस स्टार्ट करे कि बिज़नेस में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके। तो आज हम आपको चार ऐसे Fastest Growing Startup Business Idea के बारे में बताने वाले हैं जिससे करके माला मॉल हो सकते है। दोस्तों कुछ भी हो जाये ये बिज़नेस ऐसे है जो कभी भी बंद नहीं हो सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं-
Business Idea 1 : Transport
दोस्तों आज सबसे पहला जो बिज़नेस आइडिया है, जिसके बारे में बताने वाला हूँ वो है ट्रांसपोर्ट बिज़नेस। जी हाँ, दोस्तों, अगर आप अपना खुद का पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, अपने आप को ग्रुप करना चाहते हैं तो ये सेक्टर आपकी किस्मत बदल सकती है।
आज मैं ये चीज़ क्यों कह रहा हूँ? क्योंकि आज मैं आपको इस चीज़ को एक एग्जाम्पल से समझाता हूँ ऐमज़ॉन के मालिक जो आज दुनिया के दूसरे सबसे रईस आदमी। उन्होंने Amazon नाम से एक कंपनी शुरू की है और ऐमज़ॉन करती क्या है? Amazon एक Transport Business आइडिया पे काम करती है। दोस्तों ऐमज़ॉन एक प्रॉडक्ट को एक जगह से उठाती है और कस्टमर तक पहुंचाती है यानी जो सेलर होते हैं, वहाँ से उठाती है और कस्टमर तक ले जा करके पहुंचा देती।
और इसके लिए उसने एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म बना दिया है तो पहुंचाने के भी चार्ज लेती है। टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के भी चार्ज लेती है और यह कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। दोस्त और सिर्फ Amazon ही नहीं है दोस्तों Flipkart, Myntra, Ecom express, Blinkit ऐसी बहुत सारी कंपनी है दोस्तों जो आज इस मॉडल पर काम कर रही है। आजकल हम खाना का भी ऑर्डर करते है तो हमें स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों ला के देती है आपको क्या लगता है कि स्विगी के पास या जोमैटो के पास कोई खुद का किचिन है जी नहीं
ये रेस्टोरेंट ,होटल को कनेक्ट करती हैं? दोस्तों और स्विगी और जोमैटो को हमेशा बाइक वालों पर देखे होंगे। बाइक पर देखे होंगे दोस्तों जो आपके खाने को डिलिवर करता है। आपको सिर्फ वहीं पे स्विगी और जोमैटो दिखता है। आप किसी रेस्टोरेंट पर जाएंगे तो वहाँ स्विगी और जोमैटो नहीं दिखेगा। ये दिखेगा कहाँ पे, ये दिखेगा सिर्फ रोड पे यानी की ये भी एक ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में है। Ola , Uber ये सारे ट्रांसपोर्ट बिज़नेस है भाइयो जो ट्रांसपोर्ट को ईजी कर रहे हैं।
और अपने धंधे को चमका रहे हैं। दोस्तों, आज आप बताइए बगैर खाने के आपका काम चलेगा नहीं। घर में खाना सबसे पहले कौन पहुंचाता है तो यही कंपनियां पहुंचाती है। तो अगर आप ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के अंदर किसी भी फॉरमैट में जुड़ जाते हैं तो ये आपकी ज़िंदगी को बिल्कुल बदल सकता है। अब हम चलते हैं अपने दूसरे बिज़नेस आइडिया की तरफ|
Business Idea No 2: Food Industry
फूड इंडस्ट्री का बिज़नेस दोस्तों दूसरा सबसे बड़ा बिज़नेस जो है वो फूड इंडस्ट्री का बिज़नेस है। आज हर किसी को खाना चाहिए।
हर किसी को बेहतरीन टेस्ट चाहिए और दोस्तों अपनी कंट्री में तो छोड़ो। दुनिया के सारे जगह पर Food Industry Business सबसे तेजी से ग्रो करते दिख जाएगी। दोस्तों और सबसे बड़ी बात यहाँ पर ये दोस्तों की आपको किसी रेस्टोरेंट खोलने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से अपने को कॉमर्शियलाइज कर सकते हैं, अपने किचन पर खाना बना सकते हैं, स्विगी और जोमैटो पर रजिस्टर कर सकते हैं और अपने खाना को सेल कर सकते हैं और यहाँ से पैसे छाप सकते हैं। अब हम बड़ते हैं अपने अगले बिज़नेस आइडिया के तरफ
Business Idea No 3: Educational Industry
दोस्तों एजुकेशन इंडस्ट्री का बिज़नेस दोस्तों अगर मैं बात करूँ तो दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री अगर कोई है ना तो वो एजुकेशन इंडस्ट्री है। आज हर किसी को हर लेवल पर एजुकेशन चाहिए। बच्चा है तो उसको स्कूल चाहिए, बड़ा हो गया तो उसको कॉलेज चाहिए।
और अगर उससे बड़ा हो गया और अब ऑफिस में जॉब करने लग गया तो अपने को प्रमोशन के लिए स्किल चाहिए और हर जगह पे ट्रेनिंग होती है। दोस्तो आप जब बुजुर्ग होते हैं तो आपको मोटिवेशन चाहिए तो वहाँ मोटिवेशनल स्पीकर आ जाते हैं। यानी हर एक स्टेज पर आपको ऐसे की जरूरत पड़ेगी। ऐसे एजुकेशनिस्ट की जरूरत पड़ेगी जो आपकी जिंदगी को संवार सकता है। अब ज़रा सोचिए कि अगर आप खुद इस इंडस्ट्री के अंदर एंट्री कर जाते हैं, आप खुद अपने आप को इस इंडस्ट्री के अंदर ले करके चले जाते हैं तो आप यहाँ से कितनी जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।
आज ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दो तरीके के मीडियम है जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं दोस्तों ऑनलाइन एजुकेशन पे पैसे कमाने का ऑप्शन ये है कि दोस्तों की आप ये पूरे भारत के अंदर एक जगह बैठ करके पैसा कमा सकते है |
Business Idea No 4: Medical Industry
अब हम बात कर लेते हैं अगले बिज़नेस आइडिया की और ये है Medical Industry Business दोस्तों, पैन्डेमिक के समय में जब पूरी दुनिया ठप हो गई थी, जब हर कोई बन्दा अपने घर में बैठ चुका था, उस वक्त अगर सबसे तेजी से कोई बिज़नेस ग्रो कर रहा था तो वो था मेडिकल इंडस्ट्री। अगर इसे देश का सबसे फास्टेस्ट बिज़नेस कहें तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी। दोस्त आज जितना लोग अपने सुख सुविधाओं को लक्ज़री लाइफ को जीने के लिए जा रहे हैं, उन सब किसी को मेडिकल की जरूरत पड़ेगी।
चाहे वो योगा ही क्यों ना हो, उनको जरूरत पड़ेगी। जिम और फिटनेस ही क्यों ना हो उनको जरूरत पड़ेगी। आज इस फास्टेस्ट लाइफ के अंदर शायद ही कोई ऐसा है जिसके घर में मेडिसिन की सप्लाई नहीं है। दोस्त और ज़रा सोचिए की जब इंडस्ट्री इतनी बड़ी है तो इसे कितनी जबरदस्त कमाई की जा सकती है,
मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि चार में से कौन सा बिज़नेस आपके लिए सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल है तो आप कमेंट में जरूर बाइयेगा |
जय हिन्द ,