पहले हम थोड़ा Forever living के बारे में जान लेते है-
Forever living आज के समय में 172 कंट्री में वर्किंग कर रही है। और बात करें अगर हम इंडिया की तो 5 सितंबर 2000 को इन्डिया में आई थी और आज के समय में इंडिया में 22 ऑफिस forever living के ओपन हो चूके हैं। तकरीबन 10,00,000 से भी ज्यादा लोग इसका पार्ट बन चुका है। अब अगर बात करें तो सिर्फ इंडिया से ही 10,00,000 लोग फॉरएवर कर रहे हैं तो ये forever के मैनेजमेंट के लिए 10,00,000 लोगों को मैनेज कर पाना कहीं ना कहीं पॉसिबल नहीं था। बिकॉज़ ऑलरेडी 172 कंट्री में वर्किंग कर रहे हैं।
इस वजह से इंडिया के अंदर बहुत से सोसाइटी है। बहुत से ऐसे क्लब्स हैं जो कि Forever live इन को इंडिया के अंदर ही प्रेज़ेंट करते हैं। ठीक उसी तरीके से जैसे की अगर एक बैंक होती है, बट बैंक एक है, बट उसकी फ्रैन्चाइज़ आपको हर शहर, हर जिले में मिल जाती है, ठीक उसी तरीके से एक इंटरनेशनल ब्रैन्डस है जिनको इंडिया के अंदर कुछ सोसाइटी रन कर रही है। उनमें से एक सोसाइटी है जिसका नाम है Eagle Club 23 है
Eagle Club 23 इंडिया की वन ऑफ द बेस्ट क्लब में अपना नाम लाया है। सो आज की डेट में आपको बताऊँगा ईगल क्लब 23 सोसाइटी क्या है
Eagle Club 23 सोसाइटी क्या है-
Eagle Club 23 के बैकग्राउंड की तो इसकी शुरुआत 12 सितंबर सन् 2021 को मनीष सर एंड मिस्टर विक्की सर ने की हुई थी, जो कि आज इस सोसाइटी के फाउंडर हैं। मिस्टर मनीष सर की अगर मैं बात करूँ तो वो आज सीनियर मैनेजर लेवल पर वर्किंग कर रहे हैं। मिस्टर विक्की मोर सर जो की मैनेजर लेवल पर वर्किंग कर रहे हैं।
मनीष सर जो की Eagle Club 23 के फाउंडर हैं, वो पहले आर्मी की तयारी किया करते थे। उनको फॉरेवर का प्लेटफॉर्म फेसबुक के थ्रू मिला। उन्होंने इस सिस्टम को जाना अच्छे से ट्रेनिंग लगाई। उसके बाद मैं यहाँ पर उन्होंने स्टार्टअप किया ऐंड मनीष सर के साथ ही स्टार्ट किया था। यहाँ पर जो हमारी सेकंड फाउंडर हैं मिस्टर विक्की मोर सर उन्होंने यहाँ पर मनीष के साथ स्टार्टअप किया।
एंड दोनों फाउंडर्स ने सिर्फ सात महीनों के अंदर अपना मैनेजर लेवल क्वालिफाइ किया। तब मनीष जैन विक्की सर ने सोचा क्यों ना अपने साथ लोगों को भी ग्रो कराया जाए? तब दोनों लोगों ने मिलकर एक सोसाइटी को बनाया जिसको को आज के नाम से जाना जाता है। बात करें अगर हम Eagle Club 23के ग्रोथ के बारे में तो अभी 2 साल भी नहीं हुए
इस सोसाइटी को इस सोसाइटी ने तकरीबन अपना नेटवर्क 2,00,000 लोगों से भी ज्यादा बना रखा है। आज इसका नाम इंडिया की वन ऑफ द बेस्ट क्लब में आता है। लाख से भी ज्यादा पर्सन ईगल क्लब 23 सोसाइटी के साथ मिलकर ग्रोथ ले रहे हैं। ये सारा सबकुछ पॉसिबल हुआ मिस्टर मनीष चहल मिस्टर विक्की मोर सर की वजह से ऐंगल 23 के मैनेजमेंट की वजह से, जिन्होंने सोसाइटी को आगे ले जाने के लिए बहुत सारे प्रयाश किये।
Egale Club 23 काम क्या करता है-
ईगल क्लब 23 के अंदर काम क्या होता है? फॉर एवर लिविंग के साथ असोसिएटेड है जहाँ पर वर्किंग ये होती है की 23 आपको सीखाता है की किस तरीके से आपको सोशल मीडिया के थ्रू लीड जेनरेशन करके प्रमोशन का वर्क करना है आपको 3-4 दिन की ट्रेनिंग मिलती है, जहाँ पर आपको प्रॉपर तरीके से सिखाया जाता है। किस तरीके से आपको प्रमोशन करना है? इन लोगों को डाउट आता है। सर हम को प्रोमोट क्या करना है तो आप को प्रोमोट करना होता है। फोरेवर लिविंग की फ्रैन्चाइज़ राइट कैसे करना होता है? क्या करना होता है वो सारा सब कुछ ट्रेनिंग सिस्टम में आपको सिखाया जाता है।
Join made kare
Mein join karwau kya ?
Join kase kare
I am Ganesh siddh
hi bro
Devraj
Eagle club 23
Assistant supervisor mister Devendra Kumar Uttrakhand Kashipur udham Singh Nagar
Eagle club 23 assistant supervisor Uttrakhand Kashipur dhimarkheda udham Singh Nagar contact number 7817971662 contact kar
ha bhai
hello