होमNewsBudget 2024: आने वाले बजट से हींग व्यापारियों की मांग क्या है...

Budget 2024: आने वाले बजट से हींग व्यापारियों की मांग क्या है क्या सरकार इसको पूरा कर पायेगी?आइए जाने इस रिपोर्ट में उन्होंने क्या बोला?

बजट 2024-25 आने वाला है। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसको पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेंगे। अब बजट से आपको क्या समझ आता है|

बजट 2024-25 आने वाला है। 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसको पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेंगे। अब बजट से आपको क्या समझ आता है कि देश की वित्त मंत्री सबको कुछ ना कुछ अलॉट करेंगे कुछ नई योजनाएं लेकर आएंगी।
इन्हीं बातों के बारे में जब जानने के लिए हम हाथरस के हींग उद्योग के लोगों के पास गए कि उनकी बजट से क्या उम्मीदें हैं तो आइए जाने इस रिपोर्ट में उन्होंने क्या बोला?

देखिए हींग घर-घर की जरूरत बन गई आज तो हम तो सरकार से उम्मीद करते हैं कि इसमें जो रॉ मटेरियल की इम्पोर्ट ड्यूटी कम की जाये

हालांकि पिछले सब कुछ समय से इम्पोर्ट ड्यूटी कम की गई है लेकिन ड्यूटी और कम की जानी चाहिए है क्योंकि ये तो सामान्य खाने का आइटम है इसपे ड्यूटी खत्म ही कर दी जाए ताकि इसका कॉस्टिंग हम लोगों को सस्ती पड़े। हम बाजार में सस्ता माल दे सके,

सरकार से दूसरी उम्मीद यह है थोड़ा ट्रांसपोर्टेशन सुविधा दी जाए। ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा इतनी हमारे शहर में नहीं है और एक फुड लैब स्थापित की जाए। ताकि हम हींग की गुणवत्ता पूर्ण क्वालिटी बना करके सप्लाई दे सकें।

तो आपने पढ़ा की हाथरस के हींग उद्योग के लोग वित्त मंत्री से क्या कुछ इस बजट में मांग कर रहे हैं? उनकी क्या कुछ उम्मीदें हैं कि वित्त मंत्री इस उद्योग के लिए खास तौर पे क्या अलग करेंगी? क्या नया करेंगी?

आपकी बजट से क्या उम्मीदें हैं? हमें कमेंट करके नीचे जरूर बताएगा।

यह भी पढ़े- बैंक अकाउन्ट में जीरो बैलेंस होने के बाद भी एक महिला को लाखों रुपए का चूना लग गया लेकिन ये सब कैसे हुआ?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें