तो कहानी कुछ ऐसी है साल 1890 में बेल्जियम का एक म्यूजिशियन बैच किसी कार्यक्रम में गया था और वहाँ पर कुछ नॉन वेज खाने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई और उनमें से तीन लोगों की तो मौत भी हो गई। बैक्टीरियोलॉजिस्ट के रिसर्च के बाद पता चला कि उन्हें Botulism हुआ था
जो खराब तरीके से बना हुआ खाना खाने से होता है और तब से इस Bacterial Toxin का नाम पड़ा Bacillus Botulinum, जिसे आज Botox के नाम से जानते हैं।
आगे साल 1965 में कुछ रिसर्चर्स ने ऑब्ज़रव किया ये टोक्सिन के इंजेक्शन से गाल के मसल्स श्रिंक हो जाते हैं। इसके यूज़ केसेस को देखते हुए Alllan Scott नाम के एक डॉक्टर ने Crossed Eyes के ट्रीटमेंट के लिए इस पर रिसर्च करना शुरू किया जो की सक्सेसफुल भी रहा | आज इस से Hyper Active Bladder, Crossed Eyes, Migraine, और यहाँ तक की सेलिब्रिटीज अपने ट्विंकल छुपाने के लिए भी यूज़ करते हैं|