होमBusiness Case Studyइस पोइजन को यूज़ करके सेलिब्रिटीज अपने चेहरे के रिंकर्स मिटाते| शायद...

इस पोइजन को यूज़ करके सेलिब्रिटीज अपने चेहरे के रिंकर्स मिटाते| शायद आप ने Botox का नाम तो सुना ही होगा|

तो कहानी कुछ ऐसी है साल 1890 में बेल्जियम का एक म्यूजिशियन बैच किसी कार्यक्रम में गया था और वहाँ पर कुछ नॉन वेज खाने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ गई और उनमें से तीन लोगों की तो मौत भी हो गई। बैक्टीरियोलॉजिस्ट के रिसर्च के बाद पता चला कि उन्हें Botulism हुआ था

जो खराब तरीके से बना हुआ खाना खाने से होता है और तब से इस Bacterial Toxin का नाम पड़ा Bacillus Botulinum, जिसे आज Botox के नाम से जानते हैं।

आगे साल 1965 में कुछ रिसर्चर्स ने ऑब्ज़रव किया ये टोक्सिन के इंजेक्शन से गाल के मसल्स श्रिंक हो जाते हैं। इसके यूज़ केसेस को देखते हुए Alllan Scott नाम के एक डॉक्टर ने Crossed Eyes के ट्रीटमेंट के लिए इस पर रिसर्च करना शुरू किया जो की सक्सेसफुल भी रहा | आज इस से Hyper Active Bladder, Crossed Eyes, Migraine, और यहाँ तक की सेलिब्रिटीज अपने ट्विंकल छुपाने के लिए भी यूज़ करते हैं|

यह भी पढ़ेइंडिया का सबसे पहला स्टॉक मार्केट क्रैश कब हुआ और किसके कारण हुआ था लेकिन तब तो न ही NSE थी न ही BSC फिर मार्किट क्रैस कैसे हुआ?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें