होमBusiness Case Studyboat कंपनी की शुरुआत कैसे हुई? अमन गुप्ता ने बोट कम्पनी को...

boat कंपनी की शुरुआत कैसे हुई? अमन गुप्ता ने बोट कम्पनी को इतना बड़ा कैसे कर दिया | boat success story

आज हम Boat कंपनी के सक्सेस के बारे में जानने वाला है। दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में लगातार कोशिश करने के बाद भी असफलता का सामना कर रहे हैं तो आपको ये इसे जरूर पढ़ना चाहिए

दोस्तों, जब भी हम ऑडियो प्रॉडक्ट खरीदने जाते हैं तब हमारे सामने एक नाम आता है। Boat इसका नाम सुनते हैं। दरअसल boat कंपनी के प्रॉडक्ट की क्वालिटी और सर्विस शानदार है जिससे हमारे अंदर एक विश्वास और लगाव को बयां करता है। बोट कंपनी आज जिस भी मुकाम पर है। वहाँ तक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं था, लेकिन कहते हैं कि अगर आप किसी भी काम को करने का संकल्प कर ले तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता।

तो आज हम Boat कंपनी के सक्सेस के बारे में जानने वाला है। दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में लगातार कोशिश करने के बाद भी असफलता का सामना कर रहे हैं तो आपको ये इसे जरूर पढ़ना चाहिए

Boat कंपनी की शुरुआत-

बोर्ड कंपनी की शुरुआत 2014 में अमन गुप्ता ने अपने दोस्त समीर मेहता के साथ मिलकर की। दरअसल, बोट कंपनी एक टेक प्रोडक्ट कंपनी है जो वायरलेस इयरफोन इयरबड्स, हेडफोन, स्पीकर जैसे प्रोडक्ट बनती है बोट कंपनी की सक्सेस के बारे में जाने उससे पहले हम बोट के फाउंडर अमन गुप्ता के बारे में बता देता हु

Boat के फाउंडर-

बोट के फाउंडर अमन गुप्ता का जन्म 4 मार्च 1982 में दिल्ली में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। अमन के पिता का नाम नीरज गुप्ता है और उनकी माता का नाम ज्योति गुप्ता, अमन ने अपने स्कूल की शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और ग्रैजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की, पढ़ाई पूरी करने के बाद अमन ने कई जगहों पर नौकरी की। लेकिन अमन नौकरी से खुश नहीं है। उन्हें बिज़नेस करना था जिसके चलते अमन ने नौकरी छोड़ दी और खुद का बिज़नेस शुरू किया।

शुरुआत में उन्होंने एक दो बिज़नेस किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन असफलता के बाद भी अमन गुप्ता डटे रहे। अमन के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि पहले से ही मार्केट में बहुत सी टेक प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनिया मार्किट में थी

जिसमें बहुत कंपनी का टिकना बहुत मुश्किल था और अमन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बैंक ने लोन देने से भी मना कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी अमन ने कभी हार नहीं मानी और मार्केट रिसर्च किया कि आखिर लोगों को चाहिए क्या?

Boat की मार्केट रणनीति-

दरअसल अमन चाहते थे कि वे ऐसी रणनीति अपनाएं जिससे वे मार्केट में लंबे समय तक टिक पाए। क्युकी उस समय एप्पल कंपनी का चार्जर जो बहुत ही जल्दी खराब हो जाता था उसके कारण कस्टमर को बहुत दिक्कत आती थी।

जिसे ध्यान में रखते हुए बहुत कंपनी ने अपना पहला प्रॉडक्ट एप्पल का चार्जर और केबल बनाकर किया जिससे कंपनी की सेल काफी तेजी से बढ़ी और यहाँ तक की ये प्रॉडक्ट अमेज़ॅन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला सेल प्रॉडक्ट बन गया। अमन अच्छे से जानते थे।

कि आने वाले समय में भारत में स्मार्टफोन की मांग काफी तेजी से बढ़ेगी। उस वक्त मार्केट में दूसरी कंपनी के जो प्रॉडक्ट थे वो बहुत ही ज्यादा महंगे थे, जो ज्यादातर लोग अफोर्ड नहीं कर सकते थे। लोगों को अच्छा और सस्ता प्रॉडक्ट चाहिए था।

और भारत में लोगों को इयरफोन और स्पीकर में बेस बहुत पसंद है। जिसको कंपनी ने अच्छे से समझा और कंपनी ने अपना दूसरा प्रॉडक्ट बोट इयरफोन को लॉन्च किया। कंपनी ने जाना कि भारत में युवा वर्ग ज्यादातर इसी तरह का प्रॉडक्ट यूज़ करते हैं

और इसके चलते कंपनी ने यंग लोगो के फेवरिट फ़िल्म स्टार , क्रिकेटर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया और बहुत सरे प्रचार के जरिए यंग लोगो को आकर्षित किया। और इस रणनीति में कंपनी सफल रही। 2017 में बोट कंपनी की सेल तकरीबन 27 करोड़ की हुई और 2018 में 108 करोड़ तो वही 2020 में कंपनी की सेल 500 करोड़ के भी पार चली गई। Boat कंपनी के 5000 रिटेल आउटलेट है।

अमन आज बोट कंपनी के CMO है अमन आज न केवल एक उद्योगपति है। बल्कि sony Tv पर आने वाले पॉपुलर शो शार्ट टैंक इंडिया के जज भी है। दोस्तों अगर आपको हमारी यह केस स्टडी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो जरुर कर ले ताकि ऐसी केस स्टडी आप तक मिलती रहे|

यह भी पढ़ेहमारी भारत सरकार 100 बिलियन डॉलर्स के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो की इंडिया को पूरी तरह बदलने वाला है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें