होमBusiness Ideasचार बिज़नेस आइडिया जो कम पैसो में शुरू कर सकते है और...

चार बिज़नेस आइडिया जो कम पैसो में शुरू कर सकते है और कमाए लाखो

अगर आप भी सोचते हैं की अपने खुद का कोई काम किया जाए लेकिन पैसे की इन्वेस्टमेंट ज्यादा होने की वजह से आप रुक जाते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है  मैं आपके साथ शेयर करूँगा। 4 लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडिया ऐसे आइडियाज़ जिसमें बहुत कम या नाम मात्र की पूंजी लगाकर आप अपना बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं।
देखो आज हम ऐसे बिज़नेस आइडिया शेयर करूँगा जो आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट से किसी भी गांव किसी भी शहर में कभी भी शुरू कर सकते हैं।
और इससे पहले कि मैं आपको ये 4 आइडियाज  बताऊँगा  उससे पहले मार्केटिंग का एक खास कॉनसेप्ट आपको बताता हूँ। जिसे बोलते है फ़ोर पीस ऑफ मार्केटिंग। तो ये चार पीस ऑफ़ मार्केटिंग कौन से होते है प्रॉडक्ट,प्राइस,प्लेस, प्रमोशन |
पहला प्रॉडक्ट क्या है? आपको ऐसा प्रॉडक्ट चुनना है जिसकी मार्केट में थोड़ी डिमान्ड हो, जो अच्छी वैल्यू प्रोवाइड करता है, जिसकी ऑलरेडी मार्केट में लोगों को जरूरत है। जब आप उस तरह के प्रोडक्ट्स शुरू करते हैं तो फिर आपके सक्सेस होने के चान्सेस ज्यादा बढ़ जाते हैं।
 दूसरा प्राइस प्राइस ऐसा हो जो उस प्रॉडक्ट के हिसाब से मैच करता हो| और आपके कस्टमर्स के हिसाब से भी मैच करता हो। सामान महंगे या सस्ते नहीं होते। मेरे दोस्त सामान की अपनी एक क्वालिटी होती है।  और फिर आपको ये डिसाइड करना है उसे बेचना कहा है।
 तीसरा होता है प्लेस कि आखिर इस प्रॉडक्ट को बेचा कहा जाएगा। जब लोग ऑफलाइन किया करते थे तो इसके लिए मार्केट कौन सी जगह होगी, मोहल्ला कौन सा होगा, शहर कौनसा होगा? चुनते है ? आप ऑनलाइन अपने प्लैटफॉर्म तौर तरीको से ढूंढ सकते हैं, जिसपे आप ऑनलाइन प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं।
चौथा होता है प्रमोशन, बाकी तीनों भी बेकार है मेरे दोस्त, प्रॉडक्ट, प्राइस और प्लेस अगर आपके पास प्रमोशन नहीं है, प्रमोशन बोले तो मार्केटिंग ऑनलाइन करो या ऑफ लाइन करो, जिंस भी तरीके से आपको समझ आये।
आपको मार्केटिंग का ध्यान रखना है

1. POD(Print On Demand ) बिज़नेस आइडिया –

 पहला एक बिज़नेस आइडिया है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है। उसे बोलते हैं POD ,पीओडी का मतलब है प्रिन्ट ऑन डिमांड। ये बड़ा ही कमाल का बिज़नेस मॉडल है। आपने इसे कहीं ना कहीं यूज़ किया होगा, कुछ प्रॉडक्ट खरीदे होंगे। शायद आपको ये नाम नहीं पता होगा।
ऑलरेडी मार्केट में बहुत सारी प्रिन्ट ऑन डिमांड सर्विस चल रही है। इन्वेस्टमेंट ज्यादा नहीं होती है। सिर्फ बेचने की थोड़ी सी स्मार्टनेस चाहिए होती है। आपको अपने कस्टमर से ऑडर लेना होता है और पीओडी सर्विस प्रोवाइडर उस प्रॉडक्ट को प्रिंट करते हैं और उसके बाद उसे डिलिवर कर देते हैं।
आपको छोटे उदाहरण से समझाता हूँ एक कॉफी का मग है, शायद वो ₹100 की MRP में बिकता है, लेकिन अगर उसी मग पे किसी कस्टमर की फोटो लगा दी जाए और कस्टमाइज़ कर दिया जाए तो फिर उसकी वैल्यू 250 से लेकर ₹400 तक हो जाती है तो आपने ऑर्डर लिया? पीओडी सर्विस वाले को दिया पीओडी सर्विस वाला आपकी मनचाही कस्टमाइज़ेशन से उन सारे कलर्स और फोटोस के साथ उसे प्रिंट करता है, उसको डेलिवर कर देता है। आपको आपका कमिशन मिल जाता है।
और बड़ा कमाल का बिज़नेस मॉडल है और पिछले कुछ दिनों में इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। टी शर्ट्स हो सकती है फ़ोन के कवर भी हो सकते हैं। बहुत सारी मोबाइल अक्सेसरीज हो सकती है तो पीओडी इस वेरी पॉवरफुल बिज़नेस मॉडल जिसको आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।

2. ई-कॉमर्स प्रोडक्ट सेलिंग –

दूसरा है ई कॉमर्स प्रॉडक्ट सेलर ई-कॉमर्स प्रॉडक्ट सेलर अगर हम इस मार्केट के साइज की बात करे तो आंकड़े ऐसा बताते हैं कि 2023 में ये मार्केट होगी। 5लाख करोड़ रुपये की
यहाँ 5,00,000 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स ई कॉमर्स के थ्रू इस साल 2023 में बेचे जाएंगे। ये बड़ा सिंपल सा मॉडल है, जिसमें आप को चुनना है कि आपको कौनसा प्रॉडक्ट सेल करना है? उसके बाद आप कोई भी ई कॉमर्स प्लैटफॉर्म ढूंढिए जहाँ पर आप अपने आप को रजिस्टर कर लीजिये। मोस्टली इ-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्री होते है। वहा पर आपने अपने आप को रजिस्टर कर लिया। अब आपका प्रॉडक्ट उस प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कर लीजिये और आप ठीक से कैटगरी चुनिए। और सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें ताकि जब प्रोडक्ट्स को सर्च किया जाए तो आपका प्रॉडक्ट भी उस राइट कैटगरी में राइट ऑडियंस के सामने आना चाहिए।
ऑर्डर लोग उस प्लेटफॉर्म पर प्लेस करेंगे, आपके पास ऑर्डर आयेंगे, आप उस ऑर्डर्स को फुलफिल करना शुरू करिए और आज कल ई कॉमर्स कंपनी से आपको हर तरह की फसिलिटी और हर तरह का सपोर्ट देती है। आपके पास प्रॉडक्ट होना चाहिए , अगर आपके पास प्रॉडक्ट हैं तो बाकी उसको पिक अप करना, कोरियर करना रिटर्न्स एवरीथिंग ई कॉमर्स कंपनी ही कर लेती है अच्छी बात क्या है? इसमें ग्रोथ बहुत फास्ट हो होती है

3.टिफिन सर्विस बिज़नेस-

 ये बिज़नेस कोई भी कर सकता है अगर दिल से करना चाहे तो ये हैं होम मेड फूड ऐंड मील सर्विस टिफिन सर्विस भी बोल सकते हो आसानी से इस बिज़नेस में खूब सारा पैसा है। देखिये फूड बिज़नेस में पैसा है, ये बात सब जानते हैं। मैकडोनाल्ड से लेकर पिज़्ज़ा हट से लेकर, डोमिनो से लेके दुनिया भर के रेस्ट्रॉन्ट्स है।
हर शहर में आपको ऐसे लोकल रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे जो खूब पैसा कमाते हैं। लेकिन बहुत सारे रेस्ट्रॉन्ट्स के लिए आपकी अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट बहुत सारी होती है। जब हम टिफिन सर्विस की बात करते हैं तो आपकी इन्वेस्टमेंट ना के जैसी है|
अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं या फिर आप tiar 1, tiar 2 सिटी में रहते हैं जहाँ पे बाहर से लोग आते हैं, P.G में रहते हैं, गेस्ट हाउस में रहते हैं और उनको घर का खाना चाहिये। टिफिन चाहिए तो फिर आप जितना चाहें उतना पैसा इस बिज़नेस मॉडल से आसानी से कमा सकते हैं
 बहुत लोग खाने के लिए सच में बहुत परेशान होते हैं। अगर आप ठीक से बनाया हुआ खाना दे सकेंगे तो आपका बिज़नेस कभी नहीं रुकेगा। ये हमेशा बढ़ता चला जाएगा तो होम मेड देसी सिंपल सा खाना अफोर्डेबल प्राइस पे आपको खाली समय पर पहुंचाना है। हाइजीन का ध्यान रखना है

4.नर्सरी का बिजनेस –

 यह बिज़नेस बेमिसाल बिज़नेस है और अगले कई सालों तक तो हिंदुस्तान में इस बिज़नेस का बूम रहने वाला है। कोई भी शुरू कर सकता है एजुकेशन की टेंशन नहीं, लोकेशन की टेंशन नहीं, आसानी से हो सकता है नर्सरी बिज़नेस|
पालूशन चारों तरफ है। लोग वैसे भी तनाव में है, स्ट्रेस में हैं। एनवायरनमेंट को अच्छा करने की बात हो रही है। ग्रीन कलर लोग अपने चारों तरफ देखते हैं तो सुकून महसूस होता है। आप एक पौधों की छोटी नर्सरी खोल सकते हैं
आजकल तो लोगों ने प्लांट गिफ्ट देने शुरू कर दिए है और इसकी खूब डिमांड है। घरों में ऑफिस में ही लोग डेकोरेशन के लिए पौधे ही यूज़ करने लगे हैं आप इसको लगभग ₹10,000 में शुरुआत कर सकते हैं। बेसिक सेटअप एक बार बन गया तो फिर आप ऑफ़लाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी बेच सकते हैं |
ये चार ऐसे बिज़नेस आइडिया थे जिसे कोई भी शुरू कर सकता है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें