होमNewsBCCI ने Byju's की विकेट कैसे गिरा दी? BCCI ने डाला ऑर्कर...

BCCI ने Byju’s की विकेट कैसे गिरा दी? BCCI ने डाला ऑर्कर और गिर गई Byju’s की विकेट

Byju's बैंकरप्सी प्रोसेसर शुरू हो जाएगी।

BCCI ने डाला ऑर्कर और गिर गई Byju’s की विकेट
आपने देखा होगा की 2019 से पहले Oppo जो की एक चाइनीज़ ब्रांड है वो इंडियन टीम की जर्सी का स्पॉन्सर था। फिर उसे पहली फुर्सत में निकाल कर BCCI ने Byju’s को स्पॉन्सर बना दिया और ये डील चलने वाली थी मार्च 2022 तक|

लेकिन उससे पहले ही यानी दिसंबर 2021 में कह दिया की हमसे ये ना हो पाएगा। हमारी फाइनैंशल हालत काफी खराब हो गई है। इसीलिए हमें ये डील क्लोज़ करनी है।

BCCI ने बोला की ऐसा नहीं हो सकता। दोनों के बीच कुछ नेगोशीएशन हो गयी। फिर ये फाइनल हुआ की डील होते टाइम Byju’s ने गैरॅन्टी के नाम पर कुछ अमाउंट बैंक में रखी थी तो जो भी बची अमाउंट है वो BCCI उस अमाउंट से ले ले।

लेकिन हुआ ये की जब बी सी सी आई ने देखा तो वो अमाउंट उतनी थी नहीं तो फाइनली ये पता चला की 150 करोड़ अभी भी उसको देने बाकी फिर BCCI ने कई सारे फॉलो अप लिए लेकिन Byju’s ने पैसे दिए नहीं।

फिर बाद में फाइनली बी सी सी आई सीधा चला गया। NCLT( National Company Law Tribunal) यानी बैंकरप्सी कोर्ट और वहाँ पर उन्होंने बता दिया कि इनकी बैंकरप्सी फाइल करनी है तो फाइल करो लेकिन हमारे 158 करोड़ आने चाहिए और जो बैंकरप्सी कोर्ट है, उन्होंने भी ये केस एक्सेप्ट कर लिया है। तो अगर Byju’s इसे स्ट्रेट फॉर्वर्ड्ली भुगतान करता है तो ठीक है अदर्वाइज़ बैंकरप्सी प्रोसेसर उसकी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े किन बाबा के पास सबसे ज्यादा सम्पति है? बाबा रामदेव नहीं बल्कि इन बाबा के पास है सबसे ज्यादा सम्पत्ति

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें