होमNewsOla इलेक्ट्रिक का कॉम्पिटिटर Ather Energy ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया...

Ola इलेक्ट्रिक का कॉम्पिटिटर Ather Energy ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है। अब जल्द ही ये भी अपना एक बड़ा IPO ले के आने वाली है|

Ola के बाद Ather Energy भी करेगा IPO बाजार में Entry

Ola इलेक्ट्रिक के IPO की लिस्टिंग के बाद Ola कॉम्पिटिटर Ather Energy ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है। कंपनी ने अपनी निवेशक नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड से ₹600 करोड़ जुटाए है। इस फंडिंग के साथ ही कंपनी की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर हो चुकी है।

साल 2024 में यूनिकॉर्न बनने वाली एथेर चौथी कंपनी है। इसके अलावा Ather Energy IPO लाने की तैयारियों में जुट गई है।

कंपनी सितम्बर की शुरुआत में SEBI के पास IPO के दस्तावेज जमा कर सकती है। इस आईपीओ का साइज करीब 45 बिलियन डॉलर यानी 3700 करोड़ का हो सकता है। जब की कंपनी IPO में 2 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर पैसा जुटाने जा रही है वही आपको बता दे के ऐथेर एनर्जी के बड़े निवेशकों में टाइगर ग्लोबल मनेजमेंट, सचिन बंसल और बी डी बंसल शामिल है।

फिलहाल कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु में स्थित है। तीसरा प्लांट जल्द ही महाराष्ट्र में खुलने वाला है। क्या आप भी Ola के बाद Ather में निवेश करने का सोच रहा है? मैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े-  दो नौकरी-पेशा भाईयो ने Noise को इतना बड़ा ब्रांड कैसे बनाया और इसकी शुरआत कैसे की साथ ही इसका आईडिया कैसे आया की ये करते है? Noise ब्रांड boat से कैसे आगे निकल गया स्मार्ट वॉच बनाने के मामले में?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें