Ola इलेक्ट्रिक के IPO की लिस्टिंग के बाद Ola कॉम्पिटिटर Ather Energy ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है। कंपनी ने अपनी निवेशक नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड से ₹600 करोड़ जुटाए है। इस फंडिंग के साथ ही कंपनी की वैल्यूएशन 1.3 बिलियन डॉलर हो चुकी है।
साल 2024 में यूनिकॉर्न बनने वाली एथेर चौथी कंपनी है। इसके अलावा Ather Energy IPO लाने की तैयारियों में जुट गई है।
कंपनी सितम्बर की शुरुआत में SEBI के पास IPO के दस्तावेज जमा कर सकती है। इस आईपीओ का साइज करीब 45 बिलियन डॉलर यानी 3700 करोड़ का हो सकता है। जब की कंपनी IPO में 2 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर पैसा जुटाने जा रही है वही आपको बता दे के ऐथेर एनर्जी के बड़े निवेशकों में टाइगर ग्लोबल मनेजमेंट, सचिन बंसल और बी डी बंसल शामिल है।
फिलहाल कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तमिलनाडु में स्थित है। तीसरा प्लांट जल्द ही महाराष्ट्र में खुलने वाला है। क्या आप भी Ola के बाद Ather में निवेश करने का सोच रहा है? मैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।