होमNewsसब कुछ बेचने के बाद मोटा भाई अब स्पोर्ट्स में भी जल्द...

सब कुछ बेचने के बाद मोटा भाई अब स्पोर्ट्स में भी जल्द आ रहे है, अब मिलेगी Nike, Adidas, और Puma को सीधे टक्कर|

अक्चवली क्या है? कि कोरोना के बाद से जो एथलीट मार्केट है उसमें बड़ी तेजी देखी गयी है।

भाई साहब मोटा भाई सब कुछ बेचने के मूड में लग रहे है बेचे भी क्यों न अब जो शादी में खर्चा हुआ है, वसूल तो करना है तेल से लेके रिटेल तक और आटे से लेके इंटरनेट तक, खाने से लेके खिलौने तक सब कुछ बेचने के बाद मोटा भाई की नई नज़र गयी है। स्पोर्ट्स में| अक्चवली क्या है? कि कोरोना के बाद से जो एथलीट मार्केट है उसमें बड़ी तेजी देखी गयी है। सब ठीक है, इंडिया में लगभग ज्यादा तर फ़्रेंच ब्रांड है।

2021 में उनकी सेल थी 2000 करोड़, 2022 में हुई 3000 करोड़,2024 में हो गयी 4000 करोड़ और जीतने भी स्पोर्ट की ब्रांड है। सब 10% ग्रोथ हो रही है तो रिलायंस रिटेल की प्लानिंग चल रही है। स्पोर्ट का एक ब्रांड लॉन्च किया जाएगा। इस समय मॉल्स में और है स्ट्रीट पे जगह ढूंढी जा रही है। लोकेशन फाइनल की जा रही है क्योंकि मोटा भाई जब एंटर करेंगे तो एक साथ एंटर करेंगे

मोटा भाई, यानी मुकेश अंबानी, की स्पोर्ट्स मार्केट में प्रतिस्पर्धा मुख्य रूप से एथलीजर ब्रांडों से होगी। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती मांग और प्रतिस्पर्धा के कारण, रिलायंस रिटेल को अन्य प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांडों जैसे कि Nike, Adidas, और Puma से मुकाबला करना होगा। इन स्पोर्ट्स ब्रांडों की मजबूत उपस्थिति और मार्केटिंग रणनीतियाँ मोटा भाई के लिए एक चुनौती पेश करेंगी।

यह भी पढ़े- मुकेश अम्बानी भारत में बैन एक ऐसे चाइनीज़ ब्रांड को इंडिया में क्यों लाना चाहते है? लेकिन अब सवाल यह है कि मुकेश अंबानी SHEIN को इंडिया वापस क्यों लाना चाहते हैं?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें