हमारे कर्नाटक की सुधा मूर्ति बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी लेकिन जब इन्होंने अपना कॉलेज शुरू किया तब इनकी प्रॉब्लम भी शुरू हो गई।

सभी लड़के इनसे कहते थे की एक लड़की किचन में ही अच्छी लगती है, लेकिन फिर भी इन्होंने किसी की बात नहीं सुनी।

और सुधा मूर्ति टाटा मोटर्स की पहली महिला एम्प्लोयी भी बनी। सुधा मूर्ति जोकि नारयण मूर्ति की पत्नी है

इन्होने Infosys  शुरू करने के लिए भी इन्होंने नारायण मूर्ति को अपनी सेविंग्स से ₹10,000 रुपए दिए थे और इसी की मदद से आज इंफोसिस 100 बिलियन डॉलर्स की कंपनी है।