इस बंदे को दोबारा हायर करने के लिए गूगल ने 2.5 बिलियन डॉलर दिए हैं। लेकिन इस बंदे में ऐसी क्या बात है? 48 साल के Noam Shazeer एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और साल 2000 से गूगल में काम कर रहे थे साल 2017 में इन्होंने Daniel De Frietas के साथ मिलकर Meena नाम का एक चैट बोट बनाया था और ये मानते थे की मीना गूगल के सर्च इंजन को भी रिपलेस कर देगा।
लेकिन सेफ्टी कंसर्न्स की वजह से Google ने इसे रिलीज़ नहीं किया। इसीलिए 2021 में Noam Shazeer ने गूगल से रिजाइन कर दिया और अपना स्टार्ट अप लॉन्च किया। इनका स्टार्ट अप था Character.Ai और ये इतना पॉपुलर हुआ की 2022 में ही ये 1 बिलियन डॉलर्स की वैल्यूएशन पर पहुँच गया। इसका फायदा उठाते हुए Google ने Charater.Ai के साथ 2.7 बिलियन डॉलर की डील करी, जिससे इन्होंने इसकी टेक्नोलॉजी को लाइसेंस कर लिया है।
इस डील से Character.Ai की IP का अक्सेस भी Google को मिल जाएगी और इसके साथ इन्होंने को गूगल के AI यूनिट के लिए हैयर कर लिया है। जहा ये Open AI से कॉम्पिटिशन करने के लिए Google के Gemini Ai के अगले वर्जन पर काम करेंगे|