होमBusiness Case Studyभारत और पाकिस्तान बटवारे के दौरान पाकिस्तान से आई सरला आहूजा ने...

भारत और पाकिस्तान बटवारे के दौरान पाकिस्तान से आई सरला आहूजा ने 8000 करोड़ की कंपनी बना दी।

कैसे बटवारे के दौरान पाकिस्तान से आई इस महिला ने 8000 करोड़ की कंपनी बना दी।

कैसे बटवारे के दौरान पाकिस्तान से आई इस महिला ने 8000 करोड़ की कंपनी बना दी। मैं बात कर रहा हूँ सरला आहूजा की, जिन्हें सिर्फ 10 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर भारत आना पड़ा। अपनी फैम्ली की खराब फाइनैंशल कंडीशन के चलते सरला छोटी उम्र से ही एक फॅक्टरी के अंदर सिलाई का काम करने लगी,

जहाँ उन्होंने क्लॉथ मैन्युफैक्चरिंग सीखी। कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद सरला ने 5000 रूपए इकट्ठा किए और 1974 में शाही एक्सपोर्ट्स नाम से कंपनी खड़ी कर दी जो की घर से ही अपीयरल्स (सिले हुए कपडे) की मैनुफ़ैक्चरिंग करके अमेरिका और यूरोप में एक्सपोर्ट किया।

सरला का बिज़नेस और विज़न रंग लायी और आज शाही एक्सपोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी अपीरियल मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर हैं, जो अपनी 50 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में 1,00,000 से ज्याद लोगों को एम्प्लॉयमेंट दे रहे हैं और साल 2022 में इनका रेवइन्यू 8200 करोड़ से ज्यादा का रहा हैं। सरला जी की मेहनत कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइयेगा और हमे फॉलो कर लीजियेगा|

यह भी पढ़े Mamaearth के ऊपर बहुत सारे स्कैम के एलिगेशन लग रहे है। लेकिन क्या है इसके पीछे की असली स्टोरी? आइये जानते है|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें