Mamaearth के ऊपर बहुत सारे स्कैम के एलिगेशन लग रहे है। लेकिन क्या है इसके पीछे की असली स्टोरी? आइये जानते है ग़ज़ल अलग और वरुण अलग। दोनों ने मिलकर 6 साल पहले Mamaearth की शुरुआत की थी और अब 2023 में उनका आईपीओ आने वाला है। लेकिन आपको जानकर शौक लगेगा की फाइनैंशल ईयर 2021 से 2022 तक इन्होंने 943 करोड़ के रेवइन्यू पर सिर्फ 14 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है।
इतना कम प्रॉफिट होने के बाद भी Mamaearth आपने तीन बिलियन की वैल्यूएशन पर आई पी ओ के लिए अप्लाई किया है, जो प्रॉफिट के 100 गुना से भी ज्यादा है।आप ऐसे समझिये हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनीस ने पिछले साल 6 लाख करोड़ की वैल्यूएशन पर 9000 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था।
लेकिन जो इसके वैल्यूएशन मामले में घाटे में चल रहे आईपीओ का केवल 66 गुना है इस आईपीओ का बस एक ही रीसन और वो है इन्वेस्टर्स की एग्ज़िट बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स कंपनी से एग्ज़िट करने के लिए फाउंडर्स पर आई पी ओह लॉन्च करने का प्रेशर डालते है जिससे की वैल्यूएशन Pump होती है और इन्वेस्टर्स ज्यादा प्रॉफिट के साथ एग्ज़िट लेते है।