अगर आप भी अमेज़ॅन पे अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते हो तो ये जानकारी आप की तगड़ी बचत करा सकती है। अमेज़ॅन भारत की मोस्ट विज़िटेड ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है और दिवाली के फेस्टिवल सीज़न में अमेज़ॅन पर सेलिंग करने के लिए विशेष ऑफर में एक नया रीवाइज्ड स्ट्रक्चर शामिल है, जिसमें सेलर्स को कम रेफरल फी देनी होगी।
उदाहरण के लिए, यदि आप होम इम्प्रूवमेंट वॉलपेपर्स ₹499 में बेचते हैं, तो आपको 13% की जगह केवल 9% फी देनी होगी। इससे प्रति यूनिट ₹20 की बचत होगी, जो कि करोड़ों कस्टमर्स तक पहुँचने का अवसर भी प्रदान करता है और साथ ही सेविंग्स का डबल फायदा भी होगा|
क्या आप भी अमेज़ॅन पर आपने प्रोडक्ट को बेचना स्टार्ट करना चाहते हो तो कमेंट में हमें जरूर बताये और अगर आप को यह जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो जरूर कर ले|
यह भी पढ़े-अब आप को बचाएगा Buyhutke ऐप जब आप के साथ अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट सेल पे साथ धोखा होने वाला होगा|