अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट सेल पे आप और हम सबके साथ धोखा हो जाता है उदाहरण के लिए मान लो सेल में ₹10,000 का एक स्मार्ट फ़ोन खरीदा था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसी स्मार्ट फ़ोन की कीमत 2000 से ₹3000 कम हो गई।
तब मैंने ये सोचा की क्या ऐसा कोई प्लेटफार्म हो सकता है? जिस पर ये पता चल सके की एक ही प्रॉडक्ट अलग अलग साइट पर कितने में मिल रहा है। ग्राफ देख के पता चल सके की मैं इस प्रॉडक्ट को खरीदू या ना खरीदू तो इसके लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म मिला, जिसका नाम है Buyhatke। आप मानोगे नहीं की? Buy hut ke के प्राइस ग्राफ फीचर की मदद से हम पिछले तीन महीने में किसी भी प्रॉडक्ट की सबसे सस्ती प्राइस को जान सकते हैं।
इसके फीचर्स की मदद से आप अलग अलग प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड प्रोडक्ट के प्राइस चेक कर सकते हैं। डील सेक्शंस में जाकर इस प्रॉडक्ट से रिलेटेड जो भी बेस्ट ऑफर होगा, उसको भी चेक कर सकते हैं। जब भी किसी प्रॉडक्ट का प्राइस ड्रॉप होता है तो आपको नोटिफिकेशन तक मिल जाता है।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना है। अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट अमेज़ोन या फ्लिपकार्ट से किसी भी प्रॉडक्ट को चूस कर लो शेयर के बटन पर क्लिक करके बाय हटके के आइकॉन पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद वो आप को पूरा प्राइस का ग्राफ दिखा देगा|