होमBusiness Case Studyमुकेश अंबानी अब इंडिया में गूगल और एप्पल को पूरी तरह जड़...

मुकेश अंबानी अब इंडिया में गूगल और एप्पल को पूरी तरह जड़ से खत्म करना चाहते हैं। जानिए कैसे?

मुकेश अंबानी अब इंडिया में गूगल और एप्पल को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। देखो एप्पल और गूगल क्लाउड सर्विसेज देते हैं

मुकेश अंबानी अब इंडिया में गूगल और एप्पल को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। देखो एप्पल और गूगल क्लाउड सर्विसेज देते हैं, जिसमें हम सब लोगों की जरूरी डाक्यूमेंट्स, वीडियो और फोटो होती हैं। लेकिन एप्पल के I Cloud में आपको सिर्फ 5GB फ्री स्टोरेज मिलती हैं और इसके बाद 50GB के लिए ये हर महीने ₹75 मांगते हैं। इसी तरह गूगल 15GB स्टोरेज फ्री देता हैं और उसके बाद 100 GB स्टोरेज के लिए ये भी हर महीने ₹130 मांगते हैं।

लेकिन इस दिवाली पर मुकेश अंबानी जियो यूजर्स के लिए जियो क्लाउड लॉन्च कर रहे हैं, जिसमे जियो की यूजर्स को 100GB की क्लाउड स्टोरेज बिलकुल फ्री मिलेंगे।

इससे यूजर्स को तो फायदा होगा ही लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा खुद मुकेश अंबानी को होने वाला है। मुकेश अंबानी ने ये भी अनाउंस किया था कि एक नए इनिशिएटिव जियो ब्रेन के अंडर एक AI मॉडल्स बनाना चाहते हैं। अब जियो क्लाउड सर्विसेज से जो करोड़ों यूजर्स का डेटा इन्हें मिलेगा वो इन्हें AI मॉडल्स बनाने में काम आएगा। और इसी तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो और नोटिफिकेश को ओन जरूर कर ले|

यह भी पढ़े-बजाज हाउसिंग फाइनांस के धमाकेदार आईपीओ के बाद अब दो और बड़ी कंपनियों ने अपने IPO लाने की तैयारी कर रही है आइये बताते है वो है कौन?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें