बजाज हाउसिंग फाइनांस के धमाकेदार आईपीओ के बाद अब दो और बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। पहली है एन टी पी सी ग्रीन एनर्जी कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई थी और आज ये इंडिया के टॉप 10 रिन्यूअल एनर्जी प्लेयर्स में शामिल है।
फाइनेंसियल देखे तो फाइनेंसियल ईयर 24 में कंपनी का रेवइन्यू 1,962 करोड़ का था और टोटल एक्स्पेन्सस 1,549 करोड़ के। लेकिन फाइनेंसियल ईयर 25 के Q1 में टोटल एक्स्पेन्सस ₹423 करोड़ के थे। कंपनी अब 10,000 करोड़ रुपए का आई पी ओह लाने की तैयारी कर रही है।
दूसरी है लीला पैलेस होटेल्स कंपनी 10 सिटीज़ में टोटल लग्जरी होटेल्स ओन करती है और 2028 तक आठ नए होटेल्स खोलने का प्लान कर रही है। अगर IPO की बात करे तो कंपनी का आई पी ओह 5000 करोड़ रुपए का होने वाला है, जिसमे कंपनी 3000 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यूस है और 2000 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल से इकठ्ठा करना चाहती है।
लेकिन अगर फाइनैंशल पर ध्यान दे तो कंपनी पिछले तीन सालों से लॉसस में है। फाइनेंसियल ईयर 22 में ₹319 करोड़ का लॉस फाइनेंसियल ईयर 23 में 61 करोड़ का लॉस और फाइनेंसियल ईयर 24 में ₹2.1 करोड़ का नेट लॉस हुआ है|