पिछले 24 घंटों में इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ है? सेबी ने फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेनिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है सेबी ने बताया की पिछले तीन सालों में 93% रिटेल ट्रेडर्स ने अपने पैसे गवाए हैं। जो की फाइनेंसियल ईयर 22 से फाइनेंसियल ईयर 24 तक 1.8 लाख करोड़ रुपये हैं।
अनिल अंबानी के बेटे जय अनबोल अंबानी को सेबी ने ₹1करोड़ का फाइन लगाया हैं। उन पर ये फाइन रिलायंस होम फाइनेंस केस में कुछ गड़बड़ी के चलते लगाया गया हैं। जिसमे उन्होंने ₹40,करोड़ के उन सिक्योर्ड लोन्स को अप्रूव़ कर दिया था।,फॉरिन इन्वेस्टर्स ने सितम्बर के पहले 15 दिनों में 32,700 करोड़ से ज्यादा इंडियन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किये है। इसमें से सबसे ज्यादा पैसा फाइनैंशल सेक्टर में लगाया गया है जिसकी टोटल वैल्यू 12,253 करोड़ से ज्यादा की है। लेकिन वही ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1983 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ जो की सबसे ज्यादा आउट फ्लो था।
रिलायंस पावर 1525 करोड़ रुपये इकठ्ठे करने की प्लानिंग कर रही हैं। कंपनी के बोर्ड ने 23 सितंबर 2024 को इस प्रपोजल को अप्रूव़ कर दिया हैं और कंपनी पैसे इकठ्ठे करने के लिए प्रेफरेंशियल शेयर्स इश्यू करने का प्लान कर रही हैं। ऐसी और डेली स्टॉक मार्केट अपडेट्स के लिए हमें फॉलो कर ले|