ये वो आदमी है जो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता था पर लोगों को परेशानी होगी इसलिए वो नहीं बना। ये है जो क्रिएटर Jean-Baptiste Kempf है, VLC मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर के और VLC मीडिया प्लेयर अकेला ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका यूज़र बेस यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम यहाँ तक की गूगल क्रोम से भी बड़ा है और इतना बड़ा यूज़र बेस होने के बावजूद VLC मीडिया प्लेयर में ना तो कभी कोई ऐड दिखाया जाता है और ना ही कोई सब्सक्रिप्शन फीस मांगी जाती है।
अब कंपनी ने बताया कि हमें प्रमोशन के लिए अरबों रुपए का ऑफर मिलता है पर हम उसे मना इसलिए करते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते की VLC के यूजर्स के लिए नेगेटिव एक्सपीरियंस पैदा हो और बोलते हैं हमारे लिए प्रॉफिट उतना इम्पोर्टेन्ट नहीं है और यही कारण है कि आज भी VLC Media Player की पूरी टीम का खर्चा आपके और मेरे जैसे लोगों के डोनेशन से चलता है। तो यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा|