इस सीक्रेट कैंपेन के जरिए Volkswagen ने करोड़ों रुपए का काम फ्री में कर दिखाया। दरअसल साल 2022 में Volkswagen को अपनी वर्कशॉप के लिए 1000 ट्रेंड मैकेनिक्स की जरूरत थी, जिनकी रिक्रूटमेंट प्रोसेसर में ही तगड़ा खर्चा होने वाला था।
लेकिन Volkswagen ने इसका इन्नोवेटिव सलूशन निकाला और अपने कॉम्पिटिटर के गराज में वोक्सवैगन की खराब कारो को रिपेरिंग के लिए भेज दिया जिन पर लिखा था की अगर आप इस कार को रिपेर कर सकते हो तो डेफिनिट्ली आप एक बेटर जॉब डिज़र्व करते हो। बस इस कैंपेन के बाद वोक्सबैग को 53,000 से ज्यादा ऐप्लिकेशॅन रिसीव हुई।
और सोशल मीडिया पर उन्हें करोड़ों लोगों तक पहुंच मिली। Volkswagen आपको ये सीक्रेट कैंपेन कैसा लगा? कमेंट करके बताओ और मुझे फॉलो भी कर लेना।