दुबई में स्काई ड्राइविंग, उदयपुर में बहन की 25 करोड़ की वेड्डिंग और गडियां में रूचि रखने वाले विशाल फुकान को असम की पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर ही लिया। रिसेंटली असम में D.B. stock broking नाम का 7000 करोड़ का स्कैम हुआ। वहाँ से फंड्स के सोर्स ढूंढ़ते ढूंढ़ते पुलिस vishal phukan तक पहुँच गई। 22 साल के विशाल जिसने 2200 करोड़ का स्कैम किया है, उसका एक ही प्रॉमिस था लोगों को की 60 दिन में मैं आपको 30% के रिटर्न दूंगा।
तीन महीने में पैसा डबल स्कीम सुनकर शायद आपको हँसी आई होगी, लेकिन ये हसीं की बात नहीं है। लोगों ने सच में इसमें पैसा डाला और ये लोग सच में 2200 करोड़ रुपये लेकर भाग गये। फिर ये स्कैम का पैसा घूमाने के लिए इसने फार्मा प्रोडक्शन कंपनी के साथ साथ अलग अलग कंपनीयो की फर्म में पैसा डाला।
यहाँ तक कुछ पैसा असम की फ़िल्म इंडस्ट्री में भी घुमाया। इसके अलावा उनके पास रियल एस्टेट तो था ही जो बचा वहा पर लगाया, अब ये जो स्कैम है 7000 करोड़ का डी बी स्टॉप ब्रोकिंग के साथ विशाल का भी स्कैम सामने आ गया| दोस्तों मै एक बात आप से कहता हु की आप की मेहनत की कमाई को चंद लालच के चक्कर में बर्बाद मत करिये आप अपने पैसो को सोच समझकर ही इन्वेस्ट करिये|