इंडिया में कई ऐसे ब्रांड है जो दिखने में अंग्रेज ब्रांड लगते है की यार ये तो विदेशी ब्रांड है और है भैया इंडियन कंपनी की। ऐसे कुछ ब्रांड्स के बारे में आपको बताता हु एक ब्रांड है पीटर इंग्लैंड, नाम में लगता है पीटर भाई ने इंग्लैंड में चालू किया होगा लेकिन ये जो ब्रांड है ये आदित्य बिरला फैशन का है। ये नाम इसलिए क्यों रखे जाते हैं ताकि एक महंगे कपडे वाली फील आए, और थोड़ा प्रीमियम कंपनी चार्ज कर सके, क्योंकि इसका नाम अगर पीटर इंग्लैंड ना रख के इसका कोई इंडियन नाम रखा जाता तो ये चीज़ इतना नहीं चलती।
ऐसी कहानी आती है Allen Solly की एलन सोली ब्रांड भी आदित्य बिरला फैशन का एक और ब्रांड है। लगता है और कोई विदेशी कंपनी है। ब एक कंपनी है। Lakme लगता है कोई फ़्रेंच का ब्रांड होगा ये टॉमको ने बनाया था टाटा ग्रुप की कंपनी ने। फिर जब रतन टाटा ने जब टाटा ग्रुप की कमान संभाली तो ये ब्रांड उन्होंने बेच दिया हिंदुस्तान यूनिलीवर को
और एक ऐसा प्रॉडक्ट एक ऐसी बाइक बुलेट जिसका पूरा हिंदुस्तान का युवा दीवाना है। वो जो कंपनी है रॉयल एनफील्ड वो भी एक इंडियन की है और कौन कौन सी ऐसी कंपनीस है जो आपको लगता है की यार इनके नाम तो विदेशी लगता है पर उसका मालिक एक भारतीय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताईयेगा|