पिछले 24 घंटों में इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ है? महिंद्रा ग्रुप ने सेबी चेयरपर्सन और उन पर लगाए गए आरोप को गलत बताया है। इन्होंने कॉन्फ़्लिक्ट ऑफ़ इन्ट्रेस्ट के एलिगेशन्स को गलत और मिस लीडिंग बताया है और कहा कि उन्होंने कभी भी SEBI से किसी भी तरीके का फेवरेट ट्रीटमेंट नहीं मांगा है।
टाटा पावर के शेयर्स में 3% की ग्रोथ देखी गई है। हांलही कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया की टाटा पावर सोलर जो टाटा पावर रिन्यूअल की एक सब्सिडी है उसने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में अपने 2 गीगावाट सोलर सेल लाइन का कमर्षियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ये प्लांट देश का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन सोलर सेल एंड मॉड्यूल प्लांट है।
सैमसंग के खिलाफ़ भारतीय एम्पलॉईस प्रोटेस्ट कर रहे हैं। ये प्रोटेस्ट तमिलनाडु की श्री पेरुम्बदूर वाली फॅक्टरी में हो रहे हैं जहाँ लगभग 1800 इंडियन वर्कर्स अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। ये गिरावट इसीलिए हो रही है क्योंकि मार्केट में लोगों को लग रहा है की इकोनॉमिक ग्रोथ स्लो होने वाली है, जिसका सीधा असर फ्यूल डिमॅंड पर पड़ रहा है। इसी की वजह से क्रूड आयल 3.7% तक गिरा है और 69.1 $5 पर बैरल तक आ गया है।