प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे देश में गए हैं जिसका आपने नाम तक नहीं सुना होगा, लेकिन एक ऐसे देश में जाने का कारण क्या था? साउथ एशिया की एक कंट्री है ब्रूनेई, जिसे साल 1984 में आजादी मिली थी और इसके बाद से ही हमारे इंडिया और ब्रूनेई के बीच की पार्ट्नरशिप शुरू हो गई थी
ब्रूनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किअह है, जो की 30 बिलियन डॉलर्स के मालिक है और इंडिया और ब्रूनेई की अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धो को 40 साल भी हो गए है। देखा जाए तो 2023-24 में इंडिया और ब्रूनेई के बायलेटरल ट्रेड की वैल्यू 280 मिलियन डॉलर से ज्यादा की थी। अब प्रधानमंत्री मोदी 3सितम्बर को 2 दिन के लिए ब्रूनेई गए थे।
और इस कंट्री में जाने वाले ही इंडिया के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। ब्रूनेई के सुल्तान के साथ अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नए इनिशिएटिव को अनाउंस किया है। ये चाहते हैं कि दोनों देश डिफेन्स, एनर्जी, स्पेस, टेक और ट्रेड जैसे क्षेत्रो में और अच्छे से साथ मिलकर काम किया जाये। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ एक नई ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया है जहाँ इंडिया के एजेंट्स काम करते हैं|