भारत के रियल एस्टेट कंपनियों ने ताबड़तोड़ मचा दिया है भाई साहब भारत की जो मोस्ट वैल्यू रियल एस्टेट कंपनी है, उनका टोटल वैल्यू मिलाके हो गई है 14,60,000 करोड़ और इसके बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट बताता हूँ।
पहला रियल एस्टेट में जितनी भी कम्पनिया है उनमे 86% कम्पनिया ऐसी है जो पिछले साल की तुलना में इस साल बड़ी हो गयी है। सेकंड भारत में इस समय 36 ऐसी रियल एस्टेट कम्पनिया है जिनकी वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ऊपर और ये चीन से कहीं ज्यादा है। तीसरा फॅक्ट हम एशिया की रियल एस्टेट कैपिटल जल्दी बनने जा रहे हैं। ये जो टोटल कम्पनिया है रियल एस्टेट कंपनी इनका इवैल्यूएशन श्रीलंका और ओमान की GDP से भी ज्यादा है
लेकिन ये कंपनी किस किस शहर से आती कहा से जो टॉप 10 कंपनी है,6 कंपनी आती है। मुंबई से, 2 आती है, बैंगलोर से 1 दिल्ली की है और 1 आपकी गुडगाँव से आती है और अगर मैं पूरी लिस्ट की बात करू तो टॉप 10 को ना देखूं तो 33 कमियां आती है। मुंबई से 15 आती है, बैंगलोर से 14 आती है दिल्ली से और 10 आती गुडगाँव से।
तो ये थे रियल एस्टेट से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट अगर जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो और नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|