Nivea की अजीबोगरीब मार्केटिंग-
बच्चों के ऊपर टट्टी करवा के Nivea ने करोड़ों रुपए कमाए थे। पर कैसे? आइए जानते हैं सोचो की आप समुद्र के किनारे बीच पर बैठ कर इंजॉय कर रहे हो और तभी ऊपर से कोई बर्ड आकर आपके ऊपर टट्टी कर देता है।
लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि वो कोई बर्ड नहीं बल्कि एक ड्रोन था जो एक मार्केटिंग स्टंट के लिए डिज़ैन किया गया था| साल 2016 में एक जर्मन ऐड एजेंसी के साथ मिलकर ऐसा बर्ड शेप का ड्रोन बनाया था। इस ड्रोन में एक UV कैमरा लगा हुआ था जो अल्ट्रावॉयलेट रेंज को डिटेक्ट कर सकता था। अब इस बर्ड के आकर के ड्रोन से Nivea के ड्रोन पायलट्स क्या करते थे की जो भी बच्चे
खेल रहे होते थे और जिन्होंने सनस्क्रीन नहीं लगाई होती थी उन्हें इस UV कैमरा से डिटेक्ट करके उन पर इस बर्ड यानी की ड्रोन से टट्टी करवा देते पर ये टट्टी असल में सनस्क्रीन होती थी। इस अजीबोगरीब मार्केटिंग स्टंट को Nivea ने केयर फ्रम दी ईयर नाम दिया था और इससे निव्या ने करोड़ों रुपए कमाए थे। अगर जानकारी पसद आयी हो तो हमें फॉलो कर ले|
यह भी पढ़े- ये 4 skills आपको बहुत अच्छी सैलरी दे सकती है और साथ ही इन स्किल्स को घर बैठ कर के सीख सकते हो|