होमNewsZandu बाम को आज से 160 साल पहले एक राजा के लिए...

Zandu बाम को आज से 160 साल पहले एक राजा के लिए झंडू भट्ट नाम के एक वैद्य ने बनाया था पर इसकी स्टोरी किसी को नहीं पता।

इस Zandu Balm को आज से 160 साल पहले एक राजा के लिए झंडू भट्ट नाम के एक वैद्य ने बनाया था।

इस Zandu बाम को आज से 160 साल पहले एक राजा के लिए झंडू भट्ट नाम के एक वैद्य ने बनाया था। पर इसकी स्टोरी लिटरल्ली किसी को नहीं पता। साल 1860 में जामनगर एक किंगडम हुआ करता था और वहाँ के रॉयल फैम्ली के लिए एक वैद्य थे जिनका नाम था वैद्य झंडू भट्ट। इन वैद्य जी के स्किल्स से महाराजा इतने खुश थे कि उन्होंने अपने पूरे राज्य की हेल्थ की जिम्मेदारी उन्हें दे दी।

आगे साल 1864 में झंडू भट्ट ने महाराज की मदद से एक फार्मा लैब खोली, जो की आज भी इंडिया की सबसे पुरानी फार्मा लैब्स में से एक है और यही पर 160 साल पहले इन्होंने आयुर्वेद हर्ब्स और आयल से एक ऐसा बाम बनाया जो सर दर्द, पीठ दर्द और जुकाम जैसे प्रोब्लम्स से छुटकारा दिलाता था।

इसका नाम भी उन्होंने अपने खुद के नाम से रखा। झंडू बाम आगे झंडू भट्ट का ये इन्वेंशन इतना ज्यादा फेमस हुआ की पिछले पांच जेनरेशन से लोग Zandu बाम लगातार यूज़ कर रहे हैं। ऐसी और कहनी के लिए हमें फॉलो कर ले साथ ही नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|

यह भी पढ़ेमात्र 18 साल की उम्र में कैसे करोडो कमा रहे है अर्जुन देशपांडे| वो भी बिना किसी सपोर्ट और मार्केटिंग के|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें