भारत सरकार टेलीग्राम को बैन कर सकती है। अगर ये चीज़ साबित हुई तो रिसेंटली टेलीग्राम के CEO Pavel Durov को फ्रांस गवर्नमेंट ने अरेस्ट किया है। इस बंदे का नाम इतना बड़ा है की इसे रशिया का मार्क जुकरबर्ग भी कहा जाता है, लेकिन फिर इसको अरेस्ट क्यों किया गया?
तो इसका जवाब है टेलीग्राम, टेलीग्राम के ग्लोबली 950 मिलियन महीने के एक्टिव यूजर्स है और मूवीज़ और सीरीज को फ्री में शेयर करने के साथ साथ कुछ ऐसी क्रिमिनल अक्टिविटीज भी होती है और फ़्रेंच गवर्नमेंट ने तो टेलीग्राम से जुड़े ऐसे 12 क्राइम्स को डिटेक्ट किया है।
जर्मनी और ब्राज़ील में तो टेलीग्राम ऑलरेडी बैन और इसके बाद तो इंडियन गवर्नमेंट ने भी टेलीग्राम पर इन्वेस्टिगेशन शुरू किया है, क्योंकि इंडियन गवर्नमेंट को लगता है की टेलीग्राम की वजह से इंडिया में ट्रांस्जक्शन और जुआ तेजी से बढ़ रहा है और अगर ये साबित हुआ तो टिक टॉक की तरह गवर्नमेंट टेलीग्राम को भी बैन कर सकती है।