होमNewsपिछले 24 घंटो यानि की 27/08/2024 को इंडियन शेयर मार्केट में...

पिछले 24 घंटो यानि की 27/08/2024 को इंडियन शेयर मार्केट में क्या- क्या हुआ चलिए मै मोटा – मोटा बता देता हु|

पिछले 24 घंटों में इंडियन शेयर मार्केट में क्या हुआ है?

पिछले 24 घंटों में इंडियन शेयर मार्केट में क्या हुआ है? SEBI ने Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा और पेटियम के बोर्ड मेंबर्स को शो कॉस्ट नोटिस भेजा है। ये नोटिस पेटियम की CEO और उन बोर्ड मेंबर्स को दिया गया है जो नवंबर 2021 में Paytm के IPO के दौरान कंपनी के साथ थे और उस वक्त इन्होंने कंपनी की इन्फॉर्मेशन को गलत तरीके से प्रजेंट किया था।

अडानी पावर ने BHEL ( Bharat Heavy Electricals Ltd. ) को 11,000 करोड़ रुपए का कांट्रॅक्ट दिया है। ये कांट्रॅक्ट राजस्थान के Kawai और मध्य प्रदेश के Mahan में तीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए है और इस खबर के आने के बाद BHEL के शेयर्स में तेजी देखने को मिली है

टाटा संस ने IPO से बचने के लिए 20,000 करोड़ रुपए का Debt Repay कर दिया है। RBI ने सितम्बर 2022 में टाटा संस को एन बी ऐफ़ सी के अपर लेयर में क्लासिक किया था, जिसमें इन्हें 3 साल के अंदर अपना IPO लॉन्च करना था। लेकिन अब टाटा संस अपना आईपीओ नहीं लेकर आएगी।

इंडिया की GDP ग्रोथ पर क्वार्टर कम होती दिख रही है। रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग इंडिया की अप्रैल जून क्वार्टर में GDP ग्रोथ लगभग 6.9% रहने की उम्मीद है जो की पिछले क्वार्टर के 7.8% से कम है। मोटा मोटी पिछले 24 घंटो में स्टॉक market में यही हुआ| को इंडियन स्टॉक मार्केट में क्या हुआ

यह भी पढ़ेम्यूच्यूअल फण्ड सही है ये तो सब सेलेब्रिटी को कहते सुना होगा पर क्या म्यूच्यूअल फण्ड सच में सही है या इनको पैसा दिया जा रहा है? इसलिए ये लोग ऐसा बोल रहे हैं?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें