अडानी और अम्बानी को आज खरीद के कल बेच दे। क्या ऐसी भी कोई कंपनी है? एप्पल, गूगल, फेसबुक इन तीनों कंपनियां पूरी दुनिया को कंट्रोल करती है। क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो इनको भी कंट्रोल करता है?
तो जवाब है हां आपने हमेशा सुना है कुछ लोगों के हाथ में दुनिया का सारा पैसा है, सारी पावर है, वही सब कुछ कंट्रोल करते है और मार्किट में तेजी-मंदी कुछ भी हो, उनका पैसा कभी कम नहीं होता। वो हमेशा पैसा कमाएंगे। आखिर कौन है वो?
आज बात करेंगे। ऐसे ही एक व्यक्ति और ऐसी ही एक कंपनी की, कंपनी का नाम है Black Rock और व्यक्ति का नाम है Larry Fink ये व्यक्ति संभालना है 9.3 ट्रिलियन डॉलर
अब आप पूछोगे कि ये कितना होता है? तो सुनो इंडिया की GDP हैं 3.2 ट्रिलियन यानी 140 करोड़ भारतीय 365 दिन 24 घंटे काम करके जितना पैसा कमाते हैं, टोटल जीडीपी का उसका तीन गुना अकेला व्यक्ति संभालना हैं। अब सोचो ये कितना बड़ा व्यकित है|