मैक्डोनल ने इस इल्लीगल काम करके फ्री में पॉपुलैरिटी पाई है हुआ कुछ ऐसा की कैलिफोर्निया में ना कैलिफोर्निया पप्पी फ्लावर काफी रेयर हो गया था तो 2012 में कैलिफोर्निया की सरकार ने इस फ्लावर की हार्वेस्टिंग पर बैन लगा दी। जिससे यह फूल काफी रेयर हो गया। इस बैन का उद्देश्य पप्पी फ्लावर की प्रजातियों को संरक्षित करना और उनके प्राकृतिक आवास की रक्षा करना था।
इसी को ऑपर्च्युनिटी में देखते हुए मैक्डोनल ने कैलिफोर्निया के मोस्ट पॉपुलर हाइवे के साइट पर ना इस फ्लावर के बीज को M के शेप पे बो दिया, जिसकी वजह से उनको फ्री में पॉपुलैरिटी मिली। और साथ ही काफी इको फ्रेंडली भी था और कॉस्ट अफेक्टिंग मार्केटिंग भी हो गयी|
यह भी पढ़े–Reebok ब्रांड अचानक से कहाँ चला गया? जबकि Reebok की सेल NIKE और Adidas से कहीं ज्यादा हुआ करती थी।