6 करोड़ मात्र 18 साल का लड़का हर साल अपने स्टार्ट अप से कमा रहा बिना मार्केटिंग के, क्रियेटिव यंग फाउंडर अर्जुन देशपांडे ने 16 साल की उम्र में अपना प्लेटफार्म बनाया। जेनरिक आधार उस पर 80% डिस्काउंट पर मेडिसिन बेच रहे हैं।
आप कॅफ्यूज हो गए न कैसे 80 % डिस्काउंट पर बेच रहा देखो ये जो मेडिसिन्स है, वो है जेनरिक मेडिसिन्स जिनकी कीमत ब्रैंडेड मेडिसिन से काफी ज्यादा कम होती है। फिर मैन्युफैक्चर से सीधा फार्मेसीज़ तक पहुँच जाए, जिसका हमारे प्यारे रतन टाटा जी ने 50% का स्टेक खरीदा है।
पर अब यह सवाल उठता है की ये पैसे कैसे बनाते हैं? पहला है इंटरमीडिएटर इसमें ना मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूटर, सप्लाई सब कुछ खत्म कर दे जिससे इनका 16-20 परसेंट का मार्जिन बच गया। दूसरा फ्रैन्चाइज़ी बेचते है, जिसमें अपने फ्रैन्चाइज़ को 40% प्रॉफिट मिलने का वादा करते जिससे इनकी फ्रैन्चाइज़ी हर एक स्टेट में एक्सपैंड करे,
जेनरिक आधार प्लेटफार्म के कई लाभ हैं:
जेनरिक आधार का 80% डिस्काउंट:
यह प्लेटफार्म ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 80% कम कीमत पर जेनरिक दवाइयाँ प्रदान करता है।
मध्यस्थों का अभाव: अर्जुन देशपांडे ने अपने व्यवसाय में मध्यस्थों को खत्म कर दिया है, जिससे लागत कम होती है और ग्राहक को सस्ती दवाइयाँ मिलती हैं।
जेनरिक आधार का प्रत्यक्ष वितरण:
दवाइयाँ सीधे मैन्युफैक्चरर्स से फार्मेसीज़ तक पहुँचती हैं, जिससे वितरण प्रक्रिया सरल और प्रभावी होती है।
जेनरिक आधार का फ्रैंचाइज़ी मॉडल:
प्लेटफार्म फ्रैंचाइज़ी आधारित है, जिसमें फ्रैंचाइज़ी को 40% लाभ का वादा किया जाता है, जिससे व्यवसाय का विस्तार होता है।
जेनरिक आधार का उच्च मार्जिन:
इस मॉडल के तहत, कंपनी को 16-20% का मार्जिन मिलता है, जो इसे वित्तीय रूप से स्थिर बनाता है। ऐसी जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो कर ले और नोटिफिकेशन ऑन कर ले|